होम राजनीति Bihar Chunav: क्या प्रशांत किशोर, तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर से लड़ेंगे चुनाव..?

Bihar Chunav: क्या प्रशांत किशोर, तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर से लड़ेंगे चुनाव..?

द्वारा

Last Updated:

Bihar Chunav: बिहार में विधानसभा चुनाव की बयार है. प्रशांत किशोर पूरी ताकत से मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. ऐसे में अब वह तेजस्वी यादव के सामने बड़ी चुनौती बनकर उभर रहे हैं.

क्या प्रशांत किशोर, तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर से लड़ेंगे चुनाव..?बिहार चुनाव में तेजस्वी और प्रशांत होंगे आमने-सामने!

पटनाः बिहार में चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो चुकी है. इस बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने यह खुलासा कर दिया है कि वो अगर चुनाव लड़ेंगे तो कहां से चुनाव लड़ सकते हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि वो बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव या तो करगहर या राघोपुर से लड़ेंगे. राघोपुर विधानसभा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की सीट है. लिहाजा इस बार चुनाव में तेजस्वी यादव को बड़ी चुनौती मिलने जा रही है.

बिहार में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है. ऐसे में चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों ने बिसात बिछाना शुरू कर दिया है. इसी बीच प्रशांत किशोर ने यह कहा है कि अगर वो चुनाव लड़ते हैं तो रोहतास जिले की करगहर विधानसभा उनकी जन्मभूमि है. ऐसे में वो करहगर से चुनाव लड़ेंगे या वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा से चुनावी मैदान में होंगे. राघोपुर वैशाली जिले में है और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. जिसका प्रतिनिधित्व फिलहाल केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान करते हैं.

तेजस्वी और प्रशांत किशोर हो सकते हैं आमने-सामने
राघोपुर विधानसभा से अभी तेजस्वी यादव विधायक हैं, जो महागठबंधन के मुख्यमंत्री का चेहरा भी हैं. आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव इस सीट से लगातार दो बार चुनाव जीते हैं. साल 2015 और 2020 में उन्होंने राघोपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल की है. यहां से पहले उनके पिता और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव चुनाव लड़ चुके हैं. अब प्रशांत किशोर ने यह ऐलान करके की वो राघोपुर से भी चुनाव लड़ सकते हैं आरजेड़ी की नींद उड़ा दी है.

आरजेडी में बड़ी टेंशन
आपको बता दें कि साल 2010 में इसी राघोपुर सीट से जेडीयू उम्मीदवार सतीश कुमार राबड़ी देवी हो हरा चुके हैं. अब पीके का राघोपुर से चुनावी मैदान में जाने के ऐलान से आरजेडी की टेंशन बढ़ गई है. आने वाले कुछ महीनों में चुनाव होने वाले हैं. जिसके लेकर सभी पार्टियां चुनावी मैदान में कमर कस कर तैयार हैं. हर पार्टी अपना वोट बैंक साधने में जुटी हुई है. आने वाले दिनों में चुनावी तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी. जिससे तस्वीर और साफ हो जाएगी. ऐसे में देखेना होगा कि एनडीए गठबंधन बनाम महागठबंधन के बीच जनसुराज के सूत्रधार अपनी जमीन तलाश पाते हैं या नहीं.

authorimg

Mahesh Amrawanshi

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebihar

क्या प्रशांत किशोर, तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर से लड़ेंगे चुनाव..?

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया