समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सरकारी गाड़ियों की ओवरस्पीडिंग का 8 लाख रुपये का चालान आया है. इस मामले में सपा चीफ ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.
राजधानी लखनऊ में एक प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश ने कहा कि सरकार ने ऐसी गाड़ी दी है, जिससे चला नहीं जा सकता. प्रेस वार्ता के दौरान एक ने कहा कि आपको एंबेसडर मिली है . जिसपर अखिलेश ने कहा, हम भी समय आने पर देखेंगे कि कौन सी गाड़ी किसको देनी है.
दरअसल, प्रेस वार्ता के दौरान एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी पर हुए 20 हजार के चालान के बाद गाड़ी के पार्ट चोरी होने के आरोप के बारे में अखिलेश को बताया. जिस पर अखिलेश ने उपरोक्त बातें कहीं.
‘हमें कल गाड़ी के चालान मिले और फिर…’
UP Politics: ‘अपनी बेटी का दुःख है तो…’ केतकी सिंह के विवादित बयान पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया
अखिलेश ने कहा कि आपका तो कम चालान है. अभी कल ही हमें अपनी गाड़ी के चालान मिले . कल मेरे पास कागज आए कि आपको इतना चालान देना है. मैंने पलट के कागज भी नहीं देखा और इसलिए नहीं देखा कि सरकार ने चालान किया है. उनके पास कैमरा होगा और उनके कैमरे में हमारी गाड़ी आई हुई होगी. हमने कहा ठीक है स्वीकार चालान जितना है दे दो. अब इसके बैकग्राउंड में कहानी होगी कि जो जो सिस्टम को चला रहा होगा वो बीजेपी का नेता होगा. जो कैमरा या सिस्टम चला रहा है वो पक्का बीजेपी का होगा. मैं वो ट्रेस करूंगा कि वो बीजेपी का है कि किसका है. जानबूझ के पूरे काफिले का हमारी गाड़ियों का चालान कटवा रहा है.
सपा चीफ ने कहा कि हम तो राजनीतिक पार्टी के खाते से चालान भर देंगे लेकिन गरीब लोग इतना पैसा कहा से लाएंगे?