होम राजनीति UP Politics: ‘अखिल भारतीय वीडियो ऑफ पिटाई… ‘अखिलेश यादव ने abvp का बताया नया फुलफॉर्म

UP Politics: ‘अखिल भारतीय वीडियो ऑफ पिटाई… ‘अखिलेश यादव ने abvp का बताया नया फुलफॉर्म

द्वारा

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का नया फुलफॉर्म बताया है.राजधानी लखनऊ में एक प्रेस वार्ता के दौरान बाराबंकी में श्रीरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के बाहर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज पर अखिलेश ने कहा कि अखिल भारतीय वीडियो ऑफ पिटाई (abvp) जो है वो दुःख पहुंचा रहा है. अखिलेश ने कहा कि ये परिषद और वाहिनी की लड़ाई है.जो कुर्सी पर हैं वो इसके सदस्य नही हैं.

उन्होंने srmu बाराबंकी के संदर्भ में कहा कि जिन्होने 3 साल फीस देकर पढ़ाई की उसका भविष्य क्या है? प्रतापगढ़ में डी फार्मा है वो फार्मेसी का कोर्स किए बच्चे. आपने मालिक को जेल भेज दिया. लेकिन सरकार की जिम्मेदारी क्या बनती है? अगर वो सरकार के नाम पर इंस्टिट्यूशन चला रहे थे. सरकार का नाम इस्तेमाल कर करके इंस्टिट्यूशन चला रहे थे. और सबसे खासम खास बात है के वो भारतीय जनता पार्टी के बहुत सगे हैं. 

हमारी सरकार आई तो देंगे क्वालिटी एजुकेशन- अखिलेश

इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि सपा की सरकार में हम क्वालिटी एजुकेशन के साथ सम्मानजनक नौकरी और जीवन दिलाने का काम करेंगे. ये सरकार पढ़ने नहीं देना चाहती क्योंकि पढा लिखा व्यक्ति सवाल करेगा. ये सवाल का जवाब नहीं देना चाहती. अखिलेश ने कहा कि शिक्षा, छात्र और शिक्षक तीनों कैसे बर्बाद हो उस दिशा में सरकार काम कर रही है। यह सरकार पढ़ने नहीं देना चाहती.

सपा चीफ ने कहा कि शिक्षा से हमारा आत्मबल बढ़ता है. नौकरी भाजपा के एजेंडे में नहीं होती. 69,000 वाले शिक्षक आंदोलन नहीं करते. 27,000 स्कूल नहीं बंद होते. हमारी यूनिवर्सिटीज में एक ही विचारधारा के एकरंगी लोगों को बैठाकर पूरी संस्था खराब कर रहे हैं.

बता दें बाराबंकी स्थित निजी विश्वविद्यालय की लॉ फैकल्टी में बीसीआई की वैधता न होने का मुद्दा उठा था, जिस पर एबीवीपी ने प्रदर्शन किया था. 

UP Politics: संजय निषाद और ओपी राजभर पर अखिलेश यादव का तंज, कहा- नहीं बढ़ने दूंगा इनकी वैल्यू

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया