होम विदेश अमेरिका में ईरान के अधिकारियों को घर के सामान भी नहीं खरीदने देंगे ट्रंप, UN की बैठक से पहले कड़ा रुख

अमेरिका में ईरान के अधिकारियों को घर के सामान भी नहीं खरीदने देंगे ट्रंप, UN की बैठक से पहले कड़ा रुख

द्वारा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.

संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक न्यूयॉर्क में 22 सितंबर से शुरू होगी. इससे पहले अमेरिकी सरकार ईरान समेत कई देशों के डेलिगेशन और उनके राजनयिकों पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है. इनमें यात्रा के साथ खरीदारी से जुड़े प्रतिबंध भी शामिल होंगे.

विदेशी डेलिगेशन पर बैन लगने के बाद न्यूयॉर्क शहर के बाहर उनकी यात्रा करने की क्षमता सीमित हो जाएगी. विदेश विभाग के एक डॉक्यूमेंट के मुताबिक, ईरान , सूडान, जिम्बाब्वे और ब्राजील के डेलिगेशन पर जल्द ही यात्रा और अन्य प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. ये डेलिगेशन UN की हाईलेवल मीटिंग में शामिल होने वाला है.

ईरान के खिलाफ ये नियम

ईरानी राजनयिकों की न्यूयॉर्क में आवाजाही बहुत सीमित है. हालांकि ये भी प्रस्ताव दिया गया है कि उन्हें विदेश विभाग की अनुमति के बिना कॉस्टको और सैम्स क्लब जैसे बड़े रिटेल स्टोर्स में खरीदारी करने से रोक दिया जाएगा. यानी ईरानी डेलिगेशन इन स्टोर्स से घर की जरूरत के सामान भी नहीं खरीद पाएंगे.

इस तरह के स्टोर्स न्यूयॉर्क में तैनात और वहां आने वाले ईरानी राजनयिकों की पसंदीदा रही हैं, क्योंकि वे यहां से बड़ी मात्रा में ऐसी चीजें खरीद सकते हैं, जो ईरान में नहीं मिलती. ईरानी राजनयिक इन्हें सस्ते दामों पर खरीद कर अपने देश भी भेजते हैं.

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईरान के लिए खरीदारी प्रतिबंध कब और कैसे लागू होगा. अमेरिकी विदेश विभाग ऐसे नियमों को ड्राफ्ट कर रहा है, जो उसे अमेरिका में सभी विदेशी राजनयिकों की रिटेल स्टोर मेंबरशिप पर नियम और शर्तें लागू करने की अनुमति देगा.

फिलिस्तीनी डेलिगेशन को वीजा नहीं दिया

ट्रंप प्रशासन फिलिस्तीनी नेता महमूद अब्बास और उनके डेलिगेशन को वीजा देने से इनकार कर चुका है. ये लोग इस न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र की हाईलेवल मीटिंग में शामिल होने वाले थे.

अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक, संभावित प्रतिबंधों पर अभी भी गौर किया जा रहा है, लेकिन ये प्रस्ताव ट्रंप प्रशासन की वीजा को लेकर की जा रही कार्रवाई की दिशा में एक कदम साबित होगा. इस दौरान UN की बैठक में शामिल होने वाले डेलिगेशन की समीक्षा शामिल है.

ब्राजील पर स्थिति स्पष्ट नहीं

हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि नए वीजा प्रतिबंध ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा या ब्राजील के डेलिगेशन को प्रभावित करेगा या नहीं. परंपरा के मुताबिक, ब्राजील के राष्ट्रपति UN के सत्र के पहले दिन बोलते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति इसके बाद UN में बोलते हैं.

लूला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर रहे हैं. ट्रंप पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो पर तख्तापलट के प्रयास का नेतृत्व करने के आरोप में मुकदमा चलाए जाने पर आपत्ति जताते हैं.

सीरिया पर सबसे कम प्रतिबंध होंगे

सीरिया ऐसा देश होगा, जिस पर कम प्रतिबंध लगाए जाएंगे. सीरीयाई डेलिगेशन के मेंबर्स को एक दशक पुराने यात्रा प्रतिबंधों ने छूट मिल गई है. यह छूट पिछले हफ्ते ही दी गई थी.

अमेरिकी विदेश के ड्राफ्ट में संभावित डेलिगेशन या देशों के नाम तो दिए गए है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि सूडानी और जिम्बाब्वे से आने वाले डेलिगेशन पर क्या प्रतिबंध लगाए जाएंगे. विदेश विभाग ने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया