पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. इस दौरान भारत पर हालात को उकसाने और तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया. न्यूज एजेंसी एजेंस फ्रांस प्रेस के मुताबिक, अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि रुबियो अपने भारतीय और पाकिस्तानी समकक्षों को फोन करके उनसे हालात सामान्य करने की अपील करेंगे.
शहबाज शरीफ ने इससे पहले मई की शुरुआत में भी मार्को रूबियो से टेलीफोन पर बातचीत की. इस दौरान भारत पर उकसावे की कार्रवाई करने का आरोप लगाया था. इसके बाद मार्को ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की थी और सावधानी बरतने की सलाह दी थी.
पाकिस्तान का दावा- इंडियन आर्मी से बात की
पाकिस्तानी सेना ने बताया कि उसने मंगलवार को भारतीय सेना के साथ 6 दिन पहले कश्मीर में हुई गोलीबारी पर चर्चा की. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद चौधरी ने कहा कि हमने नियंत्रण रेखा पर हुए संघर्ष विराम उल्लंघनों पर चर्चा की.
इससे पहले बुधवार को भारतीय सेना ने बताया कि उसने नियंत्रण रेखा पर लगातार छठी रात पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी का जवाब दिया. वहीं पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने भारत के 2 ड्रोन मार गिराए.
भारत-पाक तनाव कम नहीं हो रहा
पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों में तनाव है. दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजनयिकों को देश से निकाल दिया और भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने को कहा. साथ ही भारत ने पाकिस्तान के लिए नोटिस टु एयरमैन जारी कर दिया. यानी कोई भी पाकिसतानी फ्लाइट भारतीय एयरस्पेस में दाखिल होती है तो उस पर एक्शन लिया जाएगा.
भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तानी आतंकी संगठनों को जिम्मेदार ठहराया और ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की. हालांकि पाकिस्तान इससे इनकार करता आया है कि उसकी जमीन का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए होता है.