Dhanbad News: कांग्रेस में जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर मंथन जारी, धनबाद पहुंची कृषि मंत्री सह प्रदेश पर्यवेक्षक
Dhanbad News: धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के नये जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर पार्टी में मंथन जारी है. इसे लेकर गुरुवार को झारखंड की कृषि मंत्री सह प्रदेश पर्यवेक्षक शिल्पी नेहा तिर्की धनबाद पहुंची. यहां सर्किट हाउस में कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान प्रभात खबर से बातचीत में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर संगठन सृजन के कार्य में लगी हूं. सशक्त संगठन व सशक्त नेतृत्वकर्ता के लिए जमीनी स्तर पर रायशुमारी की जा रही है. हमारा उद्देश्य ऐसा नेतृत्व खोजना है, जो न केवल संगठन को मजबूत कर सके, बल्कि आम जनता के मुद्दों को लेकर हर परिस्थिति में संघर्ष करने वाला हो.
प्रखंड, मंडल और ग्राम पंचायत स्तर पर रायशुमारी
इसके लिए पहली बार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर प्रखंड, मंडल और ग्राम पंचायत स्तर के संगठन पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्यों और वरिष्ठ नेताओं से रायशुमारी की जा रही है, ताकि जिलाध्यक्ष के रूप में एक मजबूत, सशक्त व बेहतर नेतृत्वकर्ता का चयन हो सके. उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष का चयन पार्टी के कार्यकर्ताओं की राय और क्षेत्रीय आवश्यकता के आधार पर किया जायेगा. ताकि संगठन को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके. चयन की प्रक्रिया में पारदर्शिता व पार्टी के हर कार्यकर्ता को अपनी आवाज उठाने का पूरा अवसर मिलेगा. मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, राशिद रजा अंसारी, नवनीत नीरज, योगेंद्र सिंह योगी, राजेश्वर सिंह यादव, पप्पू तिवारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है