Live now
Last Updated:
Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे की बयार बह रही है. एनडीए गठबंधन में हलचल तेज हो गई. उधर, बिहार बंद को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने तंज कसा है.
बिहार चुनाव से जुड़े ताजा अपडेट.
Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक खलबली मच गई. राहुल की यात्रा, पीएम मोदी का अपमान और बिहार बंद के बाद अब सीटों के बंटवारे पर सियासी उथल-पुथल जारी है. इसी बीच पटना में आज यानी शुक्रवार को एनडीए के तमाम घटक दलों की बैठक बुलाई गई है, जिससे सीट बंटवारे की तस्वीर साफ हो सके. गुरुवार को 5 घंटे के लिए एनडीए के तरफ से बिहार के बंद को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंस कसा. उन्होंने कहा कि- “भाजपा और NDA द्वारा आयोजित बिहार बंद सुपर फ्लॉप रहा. भाजपा और NDA को एक भी आम आदमी का समर्थन नहीं मिला, बल्कि भाजपा के लोगों ने सड़कों पर गुंडागर्दी की. महिलाओं और शिक्षकों के साथ बदतमीजी की गई, एम्बुलेंस रोकी गईं, आम नागरिकों को जबरन परेशान किया गया. ये सारी तस्वीरें आज बिहार बंद में देखने को मिलीं, यानी बंद का जो आयोजन प्रधानमंत्री और भाजपा के लोगों ने किया था, उसे बिहार के एक भी नागरिक का समर्थन नहीं मिला.”
September 5, 2025 09:43 IST
Bihar Chunav Live: भभुआ से चुनावी मैदान में उतरेंगी पूर्व विधायक स्वर्गीय डॉ. प्रमोद सिंह की पत्नी विभा कुमारी
Bihar Chunav Live: जदयू के दिवंगत पूर्व विधायक स्वर्गीय डॉ. प्रमोद सिंह की पत्नी विभा कुमारी ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वे अपने पति के अधूरे सपनों और उनके विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगी. विभा कुमारी ने बताया कि भभुआ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब उनके पति विधायक थे तब क्षेत्र में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया था. अब वे उन्हीं कार्यों को और मजबूती से आगे बढ़ाना चाहती हैं.
September 5, 2025 09:14 IST
Bihar Chunav Live: जेडीयू नेता संजय झा का कांग्रेस पर बड़ा हमला
Bihar Chunav Live: जेडीयू के वरिष्ठ नेता संजय झा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स हेंडल पर पोस्ट लिखा कि- कांग्रेस की एक और अत्यंत शर्मनाक हरकत! आपको बता दें कि B से सिर्फ बीड़ी नहीं, बुद्धि भी होती है, जो आपके पास नहीं है! B से बजट भी होता है, जिसमें बिहार को विशेष सहायता मिलने पर आपको मिर्ची लगती है. बिहार का मजाक बनाने की नीचता कर कांग्रेस ने न केवल बिहारवासियों का फिर से अपमान किया है, बल्कि देश के गौरवशाली इतिहास और लोकतंत्र का भी मजाक बनाया है. इसी बिहार की पावन भूमि पर आदिशक्ति मां जानकी प्रकट हुई थीं. यहीं आकर भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था. स्वतंत्रता संग्राम के अनेक महान सेनानियों की भूमि बिहार ने ही देश को संविधान का पहला मसौदा और पहला राष्ट्रपति दिया है. इसी बिहार ने गांधी जी को राष्ट्रपिता बनाया. और हां, इसी बिहार की भूमि से संपूर्ण क्रांति का बिगुल भी फूंका गया था, जिसने कांग्रेस की तानाशाह सत्ता को उखाड़ फेंका था. यकीन मानिए, बिहार की महान जनता कांग्रेस द्वारा बार-बार किये जा रहे अपमान का करारा जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में देगी—बीड़ी के धुएं से नहीं, वोट की चोट से.
कांग्रेस की एक और अत्यंत शर्मनाक हरकत!
आपको बता दें कि B से सिर्फ बीड़ी नहीं, बुद्धि भी होती है, जो आपके पास नहीं है!
B से बजट भी होता है, जिसमें बिहार को विशेष सहायता मिलने पर आपको मिर्ची लगती है।#बिहार का मजाक बनाने की नीचता कर कांग्रेस ने न केवल बिहारवासियों का फिर से अपमान… pic.twitter.com/y6Z4Qj3Yua
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) September 5, 2025
September 5, 2025 08:51 IST
Bihar Chunav Live: सासाराम में रैली में शामिल होंगे तेजस्वी यादव
Bihar Chunav Live: हार के सासाराम में आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की एक रैली में शामिल होने जा रहे हैं. न्यू स्टेडियम फजलगंज में आयोजित होने जा रही इस रैली को लेकर काफी तैयारियां की गई हैं. जहां राजद नेता तेजस्वी यादव बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.
September 5, 2025 07:59 IST
Bihar Chunav Live: बिहार बंद के बाद लालू यादव के बयान पर चिराग पासवान की प्रतिक्रिया
Bihar Chunav Live: लालू यादव ने कहा कि गुजराती लोग बिहार को गाली सुनवाना चाहते हैं, इसलिए बिहार बंद कराया गया. इस पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि कौन गाली देता है यह हम लोग कई बार देख चुके हैं. मेरे ही पार्टी की महिला को मंच से गाली दिया गया और किसी ने कुछ नहीं कहा. पहली बार प्रधानमंत्री को गाली नहीं दी गई है. राहुल गांधी जिस तरह से प्रधानमंत्री से तू तलाक करके बात करते हैं यह कहीं से उचित नहीं है. कम से कम वह उम्र में उनसे बहुत बड़े हैं, बिहार की संस्कृति में हम लोग बच्चों से भी आप करके बात करते हैं. वहीं, जीएसटी के सवाल पर विपक्ष के हमला करने पर कहा कि- हम लोग तो कह रहे हैं कि विपक्ष एक बार हमारा वन नेशन वन इलेक्शन बात मान ले.
September 5, 2025 07:57 IST
Bihar Chunav Live: लालू यादव की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का रिप्लाई
Bihar Chunav Live: राजद सुप्रीमो लालू यादव् के बयान पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने साधा निशाना. कहा कि- लालू प्रसाद यादव जी उस व्यक्ति का नाम है जो जंगल राज के नायक थे, बिहार को बर्बाद किया और जंगल राज की पाठशाला में गुंडई की पाठ पढ़ाते थे गुंडा बिहार में पैदा किए थे. घबराहट में हैं, क्योंकि देश के संवैधानिक पद के सिरमौर मोदी जी मां भारती की संतान हैं और लालू जी जो सजायाप्ता है बीमार हैं जीवन के अंतिम पड़ाव पर हैं, अभी भी गुजराती मराठी में लगे हुए हैं. जीएसटी को चुनावी स्टंट बताए जाने पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा विपक्ष को किसी से मतलब नहीं है. उसको ना देश से मतलब है ना देश के लोगों से मतलब है. उसको सिर्फ अपने परिवार और उसके सुख सुविधा से मतलब है.