अफगानिस्तान में कुनार प्रांत में आए भूकंप से बाहर भी नहीं निकला था कि गुरुवार को एक और भूकंप ने अफगान की धरती को हिला दिया है. जर्मन के रिसर्च सेंटर के मुताबिक गुरुवार को दक्षिण-पूर्वी अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. GFD ने बताया कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई में था.
यह भूकंप इस हफ़्ते की शुरुआत में आए भूकंपों की एक सिरीज के बाद आया है, जिसमें देश के पूर्वी हिस्से में 2,200 से ज़्यादा लोग मारे गए और 3,600 से ज़्यादा घायल हुए, गांव तबाह हो गए और हजारों लोग बेघर हो गए.
अफगानिस्तान में लगातार आ रहे भूकंप
अफगानिस्तान में हाल के सालों में आए सबसे विनाशकारी भूकंपों में से एक, 6 तीव्रता का पहला भूकंप रविवार को कुनार और नंगरहार प्रांतों में आया था, जिसनें भीषण तबाही मचाई है.
करीब 1400 लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं और सहायता समूह संसाधनों के घटते स्तर की चेतावनी दे रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र और अन्य एजेंसियों ने भोजन, आश्रय और चिकित्सा आपूर्ति की गंभीर आवश्यकता का हवाला दिया है.
रविवार को भी आया था भयानक भूकंप
इससे पहले अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में विनाशकारी भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई है. जिसमें पूरे के पूरे गांव तबाह हो गए हैं. संयुक्त राष्ट्र ने भोजन, आश्रय और चिकित्सा सहायता की तत्काल आवश्यकता बताई है और मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है.
अफगानिस्तान की इस मुश्किल घड़ी में कई देश और अंतरराष्ट्रीय संगठन आगे आए हैं. भारत ने भी 21 टन राहत समाग्री अफगानिस्तान भेजी है, जिसमें भोजन, दवाई अन्य सहायाता शामिल है.