किम जोंग उन अपनी बेटी के साथ (Photo- North Korea Govt)
बीजिंग दौरे पर पहुंचीं किम जोंग उन की बेटी किम जो आह एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रही हैं. 15 साल की किम जो आह को उत्तरी कोरिया तानाशाह का उत्तराधिकारी माना जाता है. किम जू ए पहले भी अपने पिता के साथ कई सार्वजनिक मौकों पर देखी जाती रही हैं. किम जोंग उन के 3 बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा सबसे बड़ा है. सवाल उठ रहा है कि अपने बड़े बेटे को छोड़कर किम अपनी बेटी को क्या आगे कर रहे हैं?
पहले किम जो आह की पूरी कहानी
साल 2010 में जन्मीं किम जो आह किसी स्कूल से पढ़ाई नहीं की हैं. किम जो आह को घुड़सवारी का शौक है. उनकी घुड़सवारी का खुद सुप्रीम लीडर किम जोंग उन भी फैन बताए जाते हैं. आह तैराकी और स्कीइंग भी करती हैं.
किम जोंग उन के बाद किम जो आह एकमात्र परिवार की सदस्य हैं, जिसे सम्मानित कहकर अधिकारी संबोधित करते हैं. उत्तर कोरिया में सम्मानित सिर्फ सुप्रीम लीडर यानी नेता को कहा जाता है.
किम जो आह को क्यों आगे किया?
1. पितृसत्ता व्यवस्था को तोड़ने की कोशिश- उत्तरी कोरिया तानाशाह किम जोंग उन परिवार का 1948 से मुल्क पर कब्जा है, लेकिन अब तक जितने भी तानाशाह वहां पर रहे हैं, वो पुरुष ही रहे हैं. किम परिवार पर पितृसत्ता का आरोप लगता रहा है.
2014 में इसे कम करने के लिए किम ने अपनी बहन का उत्तर कोरिया की सियासत में पदार्पण कराया. हालांकि, बहन को सरकार में कोई बड़ा पद नहीं मिल पाया. किम की बहन अभी सिर्फ पार्टी में वरिष्ठ पद पर काबिज हैं.
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में कोरियाई मामले के व्याख्याता एडवर्ड हॉवेल बीबीसी से बात करते हुए कहते हैं- उत्तर कोरियाई नेताओं का पितृसत्तात्मक व्यवहार काफी चर्चाओं में रहा है. उस पर खूब बातें हुई है. किम उसे खत्म करने के लिए प्रतीकात्मक रूप से अपनी बेटी को आगे कर रही हैं.
2. बेटे के बारे में ज्यादा जानकारी- किम जोंग उन की 3 संतान हैं. एक बड़ा बेटा फिर बेटी किम जो आह और उसके बाद एक छोटा संतान. किम के बड़े बेटे और छोटे संतान के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं है. न ही वे अपने पिता के साथ ज्यादा दिखते हैं.
यह भी कहा जा रहा है कि किम अपने बेटे को आगे कर उत्तराधिकारी की लड़ाई को बहुत ज्यादा तेज नहीं करना चाहते हैं. इसलिए भी किम फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं.
3. किम के लिए बहन भी एक खतरा- किम के परिवार में उनके अलावा एक बहन किम यो जोंग हैं. किम यो जोंग अपने बयानों की वजह से खूब सुर्खियों में रहती हैं. किम यो जोंग को एक वक्त में भाई का उत्तराधिकारी माना जाता था, लेकिन बाद के दिनों में उन्हें कोई भी सरकारी पद नहीं दिया गया.
अब जिस तरीके से किम अपनी बेटी को प्रमोट कर रहे हैं, उससे लग रहा है कि आने वाले वक्त में बहन की जगह किम अपनी बेटी को कोई कुर्सी सौंप दें.