होम झारखंड मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के नए अध्याय की होगी शुरुआत, बोले स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी RINPAS Centenary Celebration new chapter of mental health services begin said Minister Irfan Ansari

मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के नए अध्याय की होगी शुरुआत, बोले स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी RINPAS Centenary Celebration new chapter of mental health services begin said Minister Irfan Ansari

द्वारा

RINPAS Centenary Celebration: रांची-रांची के कांके स्थित रिनपास (रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइकेट्री एंड एलाइड साइंसेज) चार सितंबर 2025 को 100 साल पूरे कर रहा है. इस खास मौके पर शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. बुधवार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी कांके स्थित रिनपास पहुंचे और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. शताब्दी समारोह को लेकर वे स्वयं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों को तैयारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. मंत्री ने कहा कि शताब्दी समारोह से मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के नए अध्याय की शुरुआत होगी. मानसिक रोगियों के लिए नयी उम्मीद लेकर आएगा.

रिनपास शताब्दी समारोह की तैयारियां समय पर करें पूरी-मंत्री

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने निरीक्षण के दौरान विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि रिनपास शताब्दी समारोह की सभी तैयारियां समय पर और पूरी सर्तकता के साथ सुनिश्चित हो.

ये भी पढ़ें: झारखंड बीजेपी महिला मोर्चा ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से की मुलाकात, इन पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई की मांग

स्वास्थ्य मंत्री का अफसरों को निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि सभी विभागीय पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को तत्परता से निभाएं. कार्यक्रम स्थल पर अनुशासन और गरिमा बनाए रखें. सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें. आमंत्रित अतिथि निर्धारित प्रवेश द्वार का ही प्रयोग करें.

मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के नए अध्याय की होगी शुरुआत-मंत्री

मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रिनपास शताब्दी समारोह को लेकर आमंत्रित किया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के आमंत्रण को उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि यह शताब्दी समारोह केवल एक ऐतिहासिक अवसर ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के नए अध्याय की शुरुआत भी होगी. यह पूरे झारखंड के लिए गर्व और मानसिक रोगियों के लिए नयी उम्मीद लेकर आएगा.

ये भी पढ़ें: Urea Fertilizer Shortage: झारखंड के गढ़वा में यूरिया खाद की किल्लत से किसानों में आक्रोश, एनएच-75 किया जाम

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया