होम छत्तीसगढ़ Heavy rain in Chhattisgarh, red alert issued for 4 districts and orange alert for 8 districts छत्तीसगढ़ में नहीं थम रही बारिश की रफ्तार, बुधवार को 4 जिलों के लिए रेड तो 8 के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, Chhattisgarh Hindi News

Heavy rain in Chhattisgarh, red alert issued for 4 districts and orange alert for 8 districts छत्तीसगढ़ में नहीं थम रही बारिश की रफ्तार, बुधवार को 4 जिलों के लिए रेड तो 8 के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, Chhattisgarh Hindi News

द्वारा

राजधानी रायपुर के मौसम की बात करें तो बुधवार को आकाश में बादल छाए रहने के साथ एक-दो बार बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 डिग्री और 23 डिग्री के आसपास रह सकता है।

बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में एक सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में इन दिनों अधिकांश स्थानों पर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने यही सिलसिला अगले कुछ दिन और जारी रहने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान विभाग ने प्रदेश के 4 जिलों के लिए अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट तो 8 जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बुधवार रात तक रायगढ़ जिले में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, राजनांदगांव, धमतरी, गरियाबंद, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में मध्यम बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी बुधवार रात तक के लिए जारी की गई है।

बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों के मौसम की बात करें तो इस दौरान बिलासपुर, सरगुजा, रायपुर और बस्तर संभागों के अधिकांश स्थानों पर वर्षा हुई तथा एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई। बलरामपुर जिले के कुसुमी में सबसे ज्यादा 90 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा पेंड्रा में 73 मिमी, रायपुर में 56 मिमी, बिलासपुर में 45 मिमी, दुर्ग में 39 मिमी, राजनांदगांव में 32 मिमी और अंबिकापुर में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया।

4 जिलों के लिए रेड अलर्ट तो 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

बुधवार (3 सितंबर) के लिए मौसम विभाग ने बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, और सुकमा जिलों में अत्यधिक भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है, इसके साथ ही रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, सक्ती, कांकेर और कोंडागांव जिलों में बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

गुरुवार (4 सितंबर) के लिए मौसम विभाग ने कांकेर जिले में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, सक्ती और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और मध्यम बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है।

शुक्रवार (5 सिंतबर) के लिए मौसम विभाग ने कोरबा, रायगढ़ और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर और मुंगेली जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और बिजली गिरने व आंधी आने की संभावना जताई है।

रायपुर के मौसम का पूर्वानुमान

प्रदेश की राजधानी रायपुर के मौसम की बात करें तो 3 सितंबर को आकाश में सामान्यतः बादल घिरे रहने के साथ एक-दो बार बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 डिग्री और 23 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

महत्वपूर्ण मौसम की विशेषताएं एवं सिनोप्टिक स्थितियां

उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र 3 सितंबर 2025 को सुबह साढ़े आठ बजे उत्तर ओडिशा तट से दूर उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक विस्तृत है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके उत्तरी ओडिशा और उससे सटे झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ से होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। औसत समुद्र तल पर मॉनसून की द्रोणिका अब बीकानेर, जयपुर, दमोह, पेंड्रा रोड, संबलपुर, उत्तर ओडिशा तट से दूर उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर सुस्पष्ट निम्न दबाव के क्षेत्र के केंद्र से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण विदर्भ और आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से 5.8 और 7.6 किमी ऊपर स्थित है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया