होम देश When you will deliver Congress MLA RV Deshpande said this to the female journalist in front of everyone जब तुम्हारी डिलीवरी होगी, कांग्रेस MLA ने सभी के सामने महिला पत्रकार से कही ऐसी बात, India News in Hindi

When you will deliver Congress MLA RV Deshpande said this to the female journalist in front of everyone जब तुम्हारी डिलीवरी होगी, कांग्रेस MLA ने सभी के सामने महिला पत्रकार से कही ऐसी बात, India News in Hindi

द्वारा
Hindi NewsIndia NewsWhen you will deliver Congress MLA RV Deshpande said this to the female journalist in front of everyone

महिला पत्रकार राधा हिरेगौडार ने कहा कि इलाके में अस्पताल की जरूरत है और इसके चलते ही उन्होंने सवाल किया था। उन्होंने कहा, ‘मैं हैरान हूं, क्योंकि मैंने उन्हें कभी भी ऐसा बेतुका बयान देते नहीं सुना।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानWed, 3 Sep 2025 05:49 AM

प्रेग्नेंसी को लेकर महिला पत्रकार को असंवेदनशील जवाब देने के चलते कांग्रेस विधायक आरवी देशपांडे विवादों में पड़ गए हैं। राजनीतिक गलियारों से लेकर पत्रकार वर्ग तक उनके बयान की आलोचना की जा रही है। साथ ही देशपांडे की तरफ से माफी जारी करने की मांग की जा रही है। वहीं, इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी भी हमलावर हो गई है और इसे कांग्रेस की ‘ओछी मानसिकता’ करार दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के हलियाल से कांग्रेस विधायक देशपांडे से अस्पताल को लेकर महिला पत्रकार ने सवाल किया था। उन्होंने पूछा था कि जोएडा तालुक में अस्पताल कब तक बनेगा, क्योंकि इसकी कमी से रहवासी और खासतौर से गर्भवती महिलाएं मुश्किलों का सामना कर रही हैं।

इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘चिंता मत करो तुम्हारी हलियाल में करा देंगे।’ इस जवाब से हैरान पत्रकार ने कहा, ‘क्या सर।’ देशपांडे ने मुस्कुरात हुए कहा, ‘जब तुम्हारी डिलीवरी का समय आएगा, तो हम करा देंगे।’ इस पर महिला पत्रकार ने जवाब दिया कि क्षेत्र के लोगों को अस्पताल की जरूरत है और देशपांडे को उनके कार्यकाल में इसे तैयार करा देना चाहिए।

ये भी पढ़ें:Aaj Ka Rashifal: मेष राशि से लेकर मीन का 3 सितंबर का दिन कैसा रहेगा, पढ़ें आज का राशिफल

एनडीटीवी से बातचीत में महिला पत्रकार राधा हिरेगौडार ने कहा कि इलाके में अस्पताल की जरूरत है और इसके चलते ही उन्होंने सवाल किया था। उन्होंने कहा, ‘मैं हैरान हूं, क्योंकि मैंने उन्हें कभी भी ऐसा बेतुका बयान देते नहीं सुना। मैंने और मेरे चैनल ने उन्हें माफी मांगने के लिए कहा है। हमें उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।’

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया