होम झारखंड Khunti News: जंगली हाथियों का आतंक, गांव में घुस किसान को रौंदा, ग्रामीण पलायन को विवश

Khunti News: जंगली हाथियों का आतंक, गांव में घुस किसान को रौंदा, ग्रामीण पलायन को विवश

द्वारा

Elephant Attack | रनिया, चंदन: खूंटी जिले के रनिया प्रखंड क्षेत्र में कल मंगलवार की रात फिर से जंगली हाथियों ने खूब उत्पाद मचाया. बोंगतेल गांव में कल रात करीब 9 बजे जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान गांव के 32 वर्षीय कृष्णा सिंह के रूप में हुई है. जंगली हाथी शव घंटों शव के पास ही खड़ा रहा. इस कारण ग्रामीणों ने रात में शव बरामद नहीं किया. वहीं हाथियों के आतंक से परेशान हो कर अब ग्रामीण पलायन करने को विवश हो रहे हैं.

जंगली हाथी को खदेड़ रहे थे ग्रामीण

मिली जानकारी के अनुसार कल रात बोंगतेल गांव में जंगली हाथी घुस आये थे. स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर कृष्णा भी हाथियों को खदेड़ रहे थे. इसी दौरान जंगली हाथी ने कृष्णा के ऊपर हमला कर दिया. हाथी के हमले से कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद तुरंत वन विभाग के कर्मियों को घटना की जानकारी दी गयी. लेकिन, विभाग के कर्मी आज बुधवार की सुबह 6 बजे तक भी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे.

ग्रामीणों ने शव देने से किया इंकार

आज बुधवार की सुबह करीब 10 बजे वन विभाग की टीम गांव पहुंची. टीम ने जब शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहा, तो घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक का शव देने से साफ इंकार कर दिया. ग्रामीण वन विभाग के वरीय पदाधिकारी को बुला रहे हैं. गांव प्रभारी वनपाल से मामला सुलझता नजर नहीं आ रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

15 दिनों से गांव में जंगली हाथियों का कहर

मृतक कृष्णा सिंह की पत्नी और तीन बच्चे हैं. घटना के बाद से सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. वह गांव में रहकर खेती का कार्य करता था. मालूम हो बोंगतेल गांव में पिछले 15 दिनों से जंगली हाथी लोगों के घरों को तोड़-फोड़ कर रहे हैं. साथ ही खेतों में लगे फसलों को भी बर्बाद कर रहे हैं. लगातार क्षेत्र में जंगली हाथी का आतंक बढ़ने से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है.

शर्मसार! बहू-बेटे ने पिता और कैंसर पीड़ित मां को धक्के मार घर से निकाला, धरने पर बैठे दंपति

खुशखबरी: धनबाद, देवघर और खूंटी समेत 6 जिलों में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, केंद्र ने दी मंजूरी

करमा पर हेमंत सोरेन सरकार की 3.78 लाख से अधिक महिलाओं को सौगात, खाते में आए मंईयां सम्मान योजना के पैसे

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया