मंगलवार की गिरावट के बाद आज बुधवार को शेयर बाजार की सपाट शुरुआती रही। निवेशकों ने सुरक्षित निवेश साधनों की तलाश में सोने में निवेश बढ़ाया, जिससे सोना नए उच्च स्तर पर पहुंच गया।बाजार खुलते समय, सेंसेक्स 52 अंकों की बढ़त के साथ 80,218 पर रहा, जबकि निफ्टी 18 अंकों की गिरावट के साथ 24,569 पर खुला।
Stock Market Today: बुधवार को भारतीय इक्विटी मार्केट्स ने मिला-जुला रुख दिखाया, जहाँ घरेलू और वैश्विक दोनों कारक निवेशकों की धारणा को प्रभावित कर रहे हैं। अमेरिकी बाजार (वॉल स्ट्रीट) मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए क्योंकि अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स में तेज उछाल आया, जिससे राजकोषीय चिंताएं और फेडरल रिजर्व की नीति को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई। इस बीच, निवेशकों ने सुरक्षित निवेश साधनों की तलाश में सोने में निवेश बढ़ाया, जिससे सोना नए उच्च स्तर पर पहुंच गया।बाजार खुलते समय, सेंसेक्स 52 अंकों की बढ़त के साथ 80,218 पर रहा, जबकि निफ्टी 18 अंकों की गिरावट के साथ 24,569 पर खुला।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 153.28 अंक की गिरावट के साथ 80,004.60 अंक पर और एनएसई निफ्टी 46.4 अंक फिसलकर 24,533.20 अंक पर आ गया था। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और ट्रेंट के शेयर गिरावट में रहे। वहीं टाटा स्टील, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इटर्नल, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में तेजी दर्ज की गई।
घरेलू मोर्चे पर नजर जीएसटी काउंसिल पर
भारत में निवेशकों की नजरें दो दिवसीय जीएसटी काउंसिल बैठक पर टिकी हुई हैं, जहाँ केंद्र सरकार कर संरचना को सरल बनाने पर जोर दे रही है। प्रस्ताव के अनुसार, जीएसटी दरों को दो स्लैब (5% और 18%) में सीमित करने और पाप वस्तुओं (sin goods) पर 40% टैक्स दर बनाए रखने की योजना है।
मंगलवार का बाजार
शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती तेजी कायम नहीं रह पायी और जीएसटी परिषद की बैठक से पहले बैंक और वाहन शेयरों में कारोबार के अंतिम घंटे में मुनाफावसूली से बीएसई सेंसेक्स 207 अंक के नुकसान में रहा, जबकि एनएसई निफ्टी 45 अंक टूट गया था। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 206.61 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,157.88 अंक पर बंद हुआ था। सूचकांक तेजी के साथ खुला और दोपहर तक बढ़त के साथ कारोबार करता रहा। हालांकि, कारोबार के अंत में मुनाफावसूली के कारण यह दिन के उच्चतम स्तर 80,761.14 अंक से 752.64 अंक नीचे आ गया था।
एशियाई मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा जबकि जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.87 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,159.48 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।