जेफ्री एप्सटीन
अमेरिकी कांग्रेस की हाउस ओवरसाइट कमेटी ने कुख्यात यौन अपराधी जेफ्री एप्स्टीन मामले से जुड़े 33 हजार से ज्यादा पन्नों के दस्तावेज सार्वजनिक कर दिए हैं. ये पहला बैच है, जिसे अमेरिकी न्याय विभाग ने सौंपा था. दस्तावेज समिति की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं.
लंबे समय से चली आ रही पारदर्शिता की मांग और ट्रंप प्रशासन पर उठ रहे सवालों के बीच इन दस्तावेजों को जारी किया गया है. हालांकि, इनमें से कई फाइलें पहले से ही अदालतों और सार्वजनिक रिकार्ड में उपलब्ध थीं.
क्या है इन दस्तावेजों में?
कमेटी ने बताया कि ये पहला बैच है जिसे अमेरिकी न्याय विभाग ने सार्वजनिक किया है. ये फाइल कुल 33,295 पन्नों की है जिसे समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया. इनमें क्या शामिल है, इस पर एक नजर डालते हैं…
1. न्याय विभाग के अधिकारी टॉड ब्लांश और एप्स्टीन की सहयोगी और जेल में बंद गिसलेन मैक्सवेल की पूछताछ और ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग
2. पाम बीच पुलिस की एप्स्टीन के घर की तलाशी का वीडियो
3. 2019 में न्यूयॉर्क जेल में एप्स्टीन की कथित आत्महत्या से जुड़ी वीडियो फुटेज
4. शुरुआती पुलिस जांच से जुड़े ऑडियो रिकार्ड.
राजनीतिक बयानबाजी और विवाद
कैलिफोर्निया के डेमोक्रेट सदस्य रोबर्ट गार्सिया ने आरोप लगाया कि न्याय विभाग ने व्हाइट हाउस की जवाबदेही से ध्यान भटकाने के लिए इन फाइलों को जारी किया है. उन्होंने कहा कि गिसलेन मैक्सवेल एक दोषी तस्कर है और ट्रंप प्रशासन से माफी की गुहार लगा रही थी. उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता. वहीं, कमेटी चेयरमैन जेम्स कोमर ने कहा कि दस्तावेज अपलोड करने का मकसद पूरी पारदर्शिता है ताकि अमेरिकी जनता स्वयं देख सके कि इन फाइलों में क्या है.
ट्रंप और एप्स्टीन पर उठते सवाल
जेफ्री एप्स्टीन एक प्रभावशाली राजनीतिक और कारोबारी संपर्कों वाला अरबपति था, 2019 में जेल में मृत पाया गया था. उस पर नाबालिग लड़कियों की यौन तस्करी के गंभीर आरोप थे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम भी न्याय विभाग की समीक्षा सूची में सामने आया था, हालांकि अब तक किसी अपराध में उनकी संलिप्तता के सबूत नहीं मिले हैं.
ट्रंप समर्थक लंबे समय से दावा करते रहे हैं कि डीप स्टेट और डेमोक्रेट नेताओं ने एप्स्टीन से जुड़े नामों को छिपाने की साजिश रची. यही वजह है कि उनके समर्थक इस दस्तावेज के सार्वजनिक होने को लेकर खासकर उत्साहित हैं.
अब आगे क्या?
कमेटी ने कहा है कि आने वाले हफ्तों में और दस्तावेज सार्वजनिक किए जाएंगे. हालांकि, पीड़ितों की पहचान और संवेदनशील सामग्री को सुरक्षित रखने के लिए कुछ हिस्से हटाए जाएंगे. इस बीच, डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों दलों के सांसद पूरी तरह से बिना रोक-टोक इन फाइलों की रिलीज की मांग कर रहे हैं.