उत्तर प्रदेश में 2 सितंबर 2025, मंगलवार का दिन हंगामा, एक्शन, रिएक्शन, ऐलान और स्वागत से जुड़ा रहा. एक ओर जहां बाराबंकी स्थित श्रीरामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी को लेकर विधानसभा के समक्ष हंगामा हुआ तो वहीं योगी सरकार ने आउटसोर्सिंग निगम का ऐलान किया. दूसरी ओर अनुप्रिया पटेल ने इस पर बयान दिया और श्रेय लेने की कोशिश की. इसके साथ ही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री से दिल्ली से वृंदावन तक यात्रा का ऐलान कर जमीनी सरगर्मी भी बढ़ा दी है.
बाराबंकी के SRMU में लाठी चार्ज पर दिल्ली में हंगामा
बाराबंकी में बिना मान्यता के पाठ्यक्रम संचालित किए जाने का आरोप लगा प्रदर्शन कर रहे श्रीरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की पुलिस से झड़प हो गई और इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घटना का संज्ञान लिये जाने के बाद शहर कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है और पुलिस क्षेत्राधिकारी को हटा दिया गया. इस मामले पर विधानसभा के समक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने हंगामा भी किया और सरकार से सवाल पूछे. उधर, राज्य सरकार द्वारा लखनऊ में जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने अयोध्या के मंडलायुक्त को बाराबंकी के श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय की डिग्री की वैधता की जांच के आदेश दिए हैं. बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने अयोध्या क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक को छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं. इस घटना पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि बाराबंकी में छात्रों पर लाठीचार्ज, सरकार की नाकामी और हताशा की निशानी है.
आउटसोर्सिंग निगम का ऐलान
उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने विभिन्न विभागों और संस्थानों में आउटसोर्स कर्मचारियों को 16,000 से 20,000 रुपये मासिक मानदेय देने के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी.मंत्रिमंडल ने आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा शर्तों में सुधार और ऐसी नियुक्तियों में आरक्षण बढ़ाने को भी मंज़ूरी दी.सरकारी विभागों और संस्थानों के लिए आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाओं का प्रबंधन उत्तर प्रदेश आउटसोर्सिंग सेवा निगम के माध्यम से किया जाता है. उत्तर प्रदेश आउटसोर्सिंग सेवा निगम कंपनी अधिनियम, 2013 के अनुच्छेद 8 के तहत गठित एक गैर-वित्तीय, गैर-लाभकारी सार्वजनिक कंपनी है.
अनुप्रिया पटेल ने कैबिनेट के फैसले पर लिया ‘श्रेय’?
आउटसोर्सिंग निगम के ऐलान पर केंद्रीय मंत्री और अपना दल एस की नेता अनुप्रिया पटेल ने श्रेय लेने की कोशिश की.लखनऊ में एक पार्टी की बैठक में आज यूपी सरकार की कैबिनेट ने आउटसोर्सिंग की नियुक्तियों वाली हमारी बहुत बड़ी मांग को पूरा किया है. अभी आगे-आगे देखिए होता है क्या, अपना दल (एस) के साथियों से मैं ये कहना चाहती हूं कि हमारे जो विषय हैं वह सही मायने में जमीन पर रहने वाले लोगों के दिल को छूते हैं और इसी वजह से सरकार के कानों तक आवाज पहुंचती है.
पीएम के बयान पर बोले अवधेश प्रसाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी मां के खिलाफ अपमानजनक शब्दों पर प्रतिक्रिया देने पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, ‘मां तो मां होती है चाहे पीएम की हो या गरीब इंसान की हो और चाहे हमारी धरती मां हो. हमें मां का आदर और सम्मान करना चाहिए और अब सवाल उठता है कि उनकी मां के बारे में किसने कहां ये जांच का विषय है.इसकी गहन जांच होनी चाहिए. किसी की भी मां को गाली नहीं देना चाहिए.’ पीएम मोदी ने कहा था कि बिहार में कांग्रेस की हाल में संपन्न हुई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान उनकी मां को अपशब्द कहे जाने से उन्हें गहरा दुख हुआ है और इस घटना के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एवं कांग्रेस को वह भले ही माफ कर दें लेकिन बिहार के लोग इन दलों को कभी माफ नहीं करेंगे.मोदी ने दरभंगा में हाल में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से उनकी दिवंगत मां को अपशब्द कहे जाने से पैदा हुए विवाद पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि उनकी मां को अपशब्द कहना उन लोगों के लिए बड़ी बात नहीं है जो ‘भारत माता’ का अपमान करते हैं और ऐसे लोगों को दंडित किया जाना चाहिए.
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में तिरंगे से ऊंचा फहराया इस्लामी झंडा
कौशांबी जिला पुलिस ने एक मस्जिद के इमाम के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज से अधिक ऊंचा इस्लामी झंडा फहराने के आरोप में मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.चायल क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि यह घटना 31 अगस्त को संदीपन घाट थाना क्षेत्र की है.उन्होंने बताया कि मूरतगंज चौकी प्रभारी, उप निरीक्षक अजीत सिंह ने क्षेत्र में गश्त के दौरान देखा कि कस्बे में एक मीनारा मस्जिद के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के समांतर इस्लामी झंडा उससे ऊंचाई में अधिक लगाया गया था.सिंह ने बताया कि इससे राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा और स्वाभिमान को ठेस पहुंचती है. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मौके से इस्लामी झंडे को हटवा दिया गया है और चौकी प्रभारी की तहरीर पर संदीपन घाट थाने में मस्जिद के इमाम इम्तियाज अहमद के खिलाफ राष्ट्र गौरव अपमान-निवारण अधिनियम, 1971 की धारा 2 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है.