होम राजनीति ‘निषाद की ताकत को मत आजमाओ, भरोसे को यूं मत गवाओ’, यूपी की राजनीति में इस पोस्टर से बढ़ी हलचल

‘निषाद की ताकत को मत आजमाओ, भरोसे को यूं मत गवाओ’, यूपी की राजनीति में इस पोस्टर से बढ़ी हलचल

द्वारा

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अभी करीब दो साल का समय बाकी है, लेकिन सूबे की सियासत में बवाल मचा हुआ है. योगी सरकार के मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद इन दिनों प्रदेश की राजनीति के चर्चाओं के केंद्र मे हैं. राजनीति में गॉड आफ फिशरमैन के नाम के पहचान रखने वाले निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के तेवर इन दिनों चर्चा में हैं.

संजय निषाद के इस तेवर को बयां करता एक पोस्टर भी लोगों की जुबां पर है. दरअसल, संजय निषाद के घर के बाहर लगे पोस्टर में लिखा है, “निषाद की ताकत को मत आजमाओ, भरोसे को यूं मत गवाओ”, अब इस पोस्टर को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है. संजय निषाद के घर के बाहर लगे पोस्टर को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं.

संजय निषाद बीते दिनों BJP से जता चुके हैं नाराजगी

कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद का यह पोस्टर उस वक्त सामने आया है, जब उन्होंने बीते दिनों गोरखपुर में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा था कि भाजपा को लगता है कि छोटे दलों से फायदा नहीं है, तो वे गठबंधन तोड़ दें. निषाद ने कहा कि वे भाजपा से पूछना चाहते हैं कि ये उनके सहयोगी दल सुभासपा, अपना दल, आरएलडी पर भाजपा को भरोसा होना चाहिए.

यूपी सरकार में सबकुछ ऑल इज वेल!

हालांकि, संजय निषाद के बारे में कहा जाता है कि वे अपनी बात को मनवाने के लिए ये अक्सर नाराज हो जाते हैं. हाल के दिनों में संजय निषाद ने सरकार में उपेक्षा का मुद्दा उठाते हुए सीएम योगी से मुलाकात की थी तो लगा था कि मामला शांत हो जाएगा लेकिन फिलहाल जिस तरह का पोस्टर सामने आया है उससे ऐसा नहीं लग रहा कि सबकुछ ठीक ठाक है.

पोस्टर से ताकत दिखाने की कोशिश?

बताते चलें कि ऐसे पोस्टर से सरकार को ताकत दिखाने का प्रयास माना जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से नाराजगी की खबरों के बाद अब सवाल पैदा होने लगे हैं कि आखिर राजनीति के संजय क्या आने वाले दिनों में राजनीति की कोई और तस्वीर तो नहीं देख रहे हैं. वहीं पोस्टर के संदेश को विपक्ष भी मुद्दे के तौर पर ले रहा है. पीडीए का नारा देने वाली समाजवादी पार्टी भी इस पोस्टर पर टकटकी लगाए हुए है.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया