फाइल फोटो
दुनिया की उभरती अर्थव्यवस्थाओं के अध्यक्ष चीन के तियानजिन में चल रहे शंघाई सहयोग संगठन SCO समिट के लिए इकट्ठा हुआ है. इस मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर भी चीन में हैं और नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर रहे हैं. मंगलवार को शहबाज शरीफ ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक की. बैठक के बाद पुतिन ने कहा कि रूस और पाकिस्तान के बीच विकसित हुए संबंधों को रूस महत्व देता है. साथ ही पुतिन ने शरीफ को नवंबर में रूस आने का न्योता भी दिया है.
पुतिन को उम्मीद है कि पाकिस्तान प्राकृतिक आपदाओं की वजह से आई सभी कठिनाइयों का सामना करेगा. वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पुतिन की निजी रुचि की वजह से ही रूस के साथ संबंधों में सुधार हो रहा है, साथ ही कहा कि पाकिस्तान संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है.
रूस जाएंगे शहबाज शरीफ
पुतिन ने मुलाकात के दौरान शहबाज को मास्को आने का न्योता दिया है, जिस पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें रूस की यात्रा करके खुशी होगी. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान का समर्थन करने और क्षेत्र में स्थिति को संतुलित करने के प्रयासों के लिए पुतिन का धन्यवाद किया है.
After the proceedings at the SCO Summit venue, President Putin and I travelled together to the venue of our bilateral meeting. Conversations with him are always insightful. pic.twitter.com/oYZVGDLxtc
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2025
पीएम मोदी ने भी की पुतिन से मुलाकात
सोमवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक की थी. पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे हमेशा लगता है कि आपसे मिलना एक यादगार अनुभव रहा है. हमें कई विषयों पर जानकारी का आदान-प्रदान करने का अवसर मिला. हम लगातार संपर्क में रहे हैं. साथ ही उन्होंने पुतिन को भारत आने का न्योता दिया है.