रूस के सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है. ये वीडियो हर किसी को हैरान कर सकता है. इस वीडियो में सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शरा की सरकार के वफादार लड़ाकों को एक अस्पताल में लोगों की हत्या करते दिखायागया है.
रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो स्वैदा नेशनल हॉस्पिटल के अंदर बनाया गया है. इस वीडियो में अस्पताल की वर्दी पहने कुछ लोग बंदूक की नोक पर ज़मीन पर घुटने टेकते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके चारों ओर सीरियाई रक्षा और गृह मंत्रालय से जुड़े बताए जा रहे हथियारबंद लोग खड़े दिख रहे हैं.
एक हथियारबंद व्यक्ति की तरफ से चेहरे पर थप्पड़ मारे जाने के बाद, एक बंदी पीछे हटता हुआ दिखाई देता है. उसे तुरंत नजदीक से दो गोलियां मार दी जाती हैं. इसके बाद फुटेज में और गोलीबारी दिखाई देती है, जिसमें कई पीड़ित जमीन पर गिर जाते हैं. इसके तुरंत बाद गोलीबारी शुरू हो जाती है. जिसमें एक के बाद एक कई लोगों की मौत हो जाती है.
कब की है पूरी घटना?
यह घटना स्वेदा शहर में द्रुज़ लड़ाकों और सुन्नी बेडौइन जनजातियों के बीच जुलाई में शुरू हुई भीषण झड़पों के दौरान की बताई जा रही है. एसओएचआर और स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सरकारी सैनिकों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क से लगभग 110 किलोमीटर दूर स्वेदा में युद्ध विराम लागू करने के लिए एंटर किया, लेकिन आखिरकार द्रुज मिलिशिया के खिलाफ बेडौइन गुटों के साथ मिल गए.
द्रुज समुदाय ने नेताओं ने की जांच की मांग
सीरिया का ये वीडियो सामने आने के बाद दुनियाभर से कई लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. इसके साथ ही इस तरह की घटना की निंदा भी कर रहे हैं. द्रुज समुदाय के आध्यात्मिक नेता शेख हिकमत अल-हिजरी ने अस्पताल में हुई घटनाओं सहित स्वेदा हिंसा की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने मांग की कि जिम्मेदार लोगों को अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक कोर्ट के समक्ष लाया जाए और नागरिकों की सुरक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को तैनात करने का किया जाए.
बता दें कि ड्रूज इजराइल में अल्पसंख्यक हैं और उनमें से कई इसकी सेना में काम कर रहे हैं. इस संघर्ष में इजराइल की भागीदारी, युद्ध शुरू होने के बाद से सीरिया के दक्षिण में एक दुर्लभ प्रत्यक्ष हस्तक्षेप को चिह्नित करती है. ड्रूज़ नेताओं के अनुसार, इजराइली हमलों ने उनके समुदाय के व्यापक नरसंहार को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.