प्रतिनिधि, सरैयाहाट प्रखंड आदिवासी कमेटी ने रविवार को कोठिया में शोक सभा आयोजित कर दिशाेम गुरु शिबू सोरेन को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने उनके संघर्षपूर्ण जीवन को स्मरण किया कि कैसे शिबू सोरेन ने पिता की हत्या के बाद विद्रोह किया. महाजनी प्रथा का विरोध व समाज को जागरूक करने के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया. समाज सेवा के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी. राजनीतिक से लेकर समाज के हर वर्ग में उनकी अपनी पहचान थी. मौके पर बाबूलाल टुडू, हरिलाल हांसदा, देवलाल बेसरा, श्यामसुंदर लोहड़ा, सीताराम मुर्मू, शंभू मुर्मू, सुखलाल मरांडी, देवनारायण हांसदा, देना सोरेन, मिस्त्री टुडू, नंदलाल हांसदा, मुन्नी सोरेन, गोपाल मुर्मू, मनोज सोरेन, सनातन टुड्डू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है