(फाइल फोटो)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन 15 अगस्त को अलास्का में बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक के ऐलान के बाद से 3 साल से ज्यादा समय से जारी यूक्रेन युद्ध के रुकने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. इस बैठक का ऐलान होते ही यूक्रेनी राष्ट्रपति अपने तेवर दिखाने लगे हैं. रविवार को जेलेंस्की ने कहा कि कोई भी शांति वार्ता, जो यूक्रेन को शामिल किए बिना होगी, तो वह असफल रहेगी.
हालांकि जेलेंस्की को भी इस बैठक में शामिल करने की चर्चाएं चल रही हैं. लेकिन अब यूक्रेन सेना और आक्रामक हो गई हैं. यूक्रेन ने रूसी शहर सारातोव में कम से कम एक औद्योगिक फैक्टरी को निशाना बनाया है, ये यूक्रेनी क्षेत्र से सैकड़ों मील दूर है. न्यूजवीक की खबर के मुताबिक क्षेत्र के गवर्नर ने रविवार को कहा कि तेल रिफाइनरी अभी भी जल रही है.
शांति वार्ता पर पड़ सकता है असर
यूक्रेन नियमित रूप से रूस के सैन्य और औद्योगिक ठिकानों पर लंबी दूरी के ड्रोनों से हमला कर रहा है, जिसका उद्देश्य पड़ोसी देश के खिलाफ युद्ध जारी रखने की मास्को की क्षमता को बाधित करना है.
15 अगस्त को यूक्रेन युद्ध के लेकर राष्ट्रपति ट्रंप और पुतिन बैठक करने जा रहे हैं. ऐसे समय में यूक्रेन के हमलोंमें तेजी आना शांति की संभावनाओं को कम कर सकता है.
ड्रोन हमले में एक की मौत
सारातोव क्षेत्र के गवर्नर रोमन बुसारगिन ने बताया कि इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई और एक औद्योगिक इमारत को भारी नुकसान हुआ है. बुसारगिन ने कहा कि एक ड्रोन एक आवासीय इमारत के पर गिरा और निवासियों को पास के एक स्थानीय स्कूल में अस्थायी आवास में पहुंचाया गया है. क्रेमलिन से जुड़े एक टेलीग्राम चैनल ने बताया कि कई मंजिलों के शीशे टूट गए, इमारत के बाहरी हिस्से को नुकसान पहुंचा और कई खड़ी कारों में आग लगी है.