Last Updated:
Vijay Sinha EPIC Number Controversy: राजद नेता तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर दोहरे EPIC कार्ड और उम्र घोटाले का सनसनीखेज आरोप लगाया है. लखीसराय और बांकीपुर में विजय सिन्हा के मतदाता पंजीकरण और अल…और पढ़ें

क्या है दोहरे EPIC का विवाद?
कानूनी और तकनीकी सवाल
तेजस्वी ने EC पर उठाए सवाल
जानकारों का मानना है कि यह तकनीकी त्रुटि या जानबूझकर हेरफेर हो सकती है. वहीं, अगर सिद्ध हुआ तो यह कानूनी कार्रवाई का आधार बन सकता है. दूसरी ओर अब इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव फ्रंट फुट पर आ गए हैं और कहा है कि जितनी जल्दी हमारे ऊपर कार्रवाई करने की बात कही गई ऐसे में इनको तो दोनों जिले से नोटिस जाना चाहिए. उन्होंने चुनाव आयोग की ओर इशारा कर कहा है कि अब देखते है इनको कब नोटिस मिलती है.
राजनीतिक प्रभाव और जनता की नजर
चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर सवाल
हालांकि, विजय सिन्हा ने अभी तक इन आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. वहीं, चुनाव आयोग से इस मामले की जांच की उम्मीद है. जाहिर है तेजस्वी यादव पर उठ रहे सवालों के बीच डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से जुड़े इस विवाद ने बिहार की राजनीति को गर्म कर दिया है. वहीं, विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची की प्रक्रिया को और सख्त करने की जरूरत को भी बता रहा है.

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें