Name Changing Process in Jharkhand: झारखंड में नाम परिवर्तन, उपनाम जोड़ने या हटाने का काम पूरी तरह से बंद है. इस कारण यहां के लोग नाम परिवर्तन कराने को लेकर काफी परेशान हैं, लेकिन अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. आप केंद्रीय राजपत्र में भी इसे प्रकाशित करा सकते हैं. हालांकि इसके लिए विभिन्न प्रकार की अलग-अलग प्रक्रिया पूरी करनी होगी. यहां जानिए नाम परिवर्तन की पूरी प्रक्रिया.
सबसे पहले तैयार करें एफिडेविट
नाम परिवर्तन के लिए सबसे पहले आपको एक एफिडेविट देना होगा. इसमें पुराना नाम, नया नाम और नाम में बदलाव के कारणों का उल्लेख करना होगा. इसके बाद आपको स्थानीय प्रमुख समाचारपत्र में इसका एक विज्ञापन प्रकाशित करना होगा. एक अलग सादे कागज पर और व्यक्ति द्वारा अपने पुराने नाम से हस्ताक्षरित, दो गवाहों के साथ, दो प्रतियों में सॉफ्ट कॉपी (सीडी एमएस वर्ड) के साथ जमा करनी होगी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
नाम परिवर्तन के लिए आवश्यक दस्तावेज
परफॉर्मा कंप्यूटर टाइप किया हुआ होना चाहिए, आवेदन के साथ दो गवाहों का हस्ताक्षर, स्वप्रमाणित पहचान-पत्र, स्वप्रमाणित दो रंगीन पासपोर्ट फोटो देना होगा. सरनेम जोड़ने की स्थिति में पिता का आधार या पैन कार्ड भी देना होगा. ऑनलाइन माध्यम से इसके लिए 1,100 रुपये का फीस नन टैक्स रिसीप्ट पोर्टल से चुकाना होगा. सारे कागजात आपको प्रकाशन विभाग, सिविल लाइंस, नयी दिल्ली-54 में भेजना होगा.
इसे भी पढ़ें
SNMMCH Dhanbad: धनबाद के एसएनएमएमसीएच में बड़े चीरे के बगैर अब लेजर मशीन से होगी सर्जरी, बढ़ेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं
रिम्स-2 के लिए नगड़ी की जमीन का नहीं होने देंगे अधिग्रहण, गरजे पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, हेमंत सरकार को दी चुनौती
वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 20 से अधिक ट्रेनें रद्द, झारखंड में मालगाड़ियों की टक्कर के बाद आवाजाही प्रभावित