Road Accident | राजनगर, सुरेन्द्र मारडी: हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 220 के मुरुमडीह पुलिया के पास खड़ी एक हाइवा से मोटरसाइकिल जा टकरायी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. तीनों युवकों की पहचान जमशेदपुर सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बस्ती प्रेमचंद पथ के रहने वाले लखन कुमार (27 वर्ष), संजय लोहार (22 वर्ष) और राजु सांडिल (23 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना आज रविवार की अहले सुबह करीब 3 बजे की बतायी जा रही है.
चाईबासा की ओर जा रहे थे युवक
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक मोटरसाइकिल (जेएच 05 डीपी 1703) से चाईबासा की ओर जा रहे थे. इसी बीच मुरुम डीह लेकड़ा कोचा मोड़ के पास पहुंचते ही पुलिया के पास सड़क किनारे खड़ी ब्रेक डाउन हाइवा (जेएच 22 जी 8499) के पिछले हिस्से में टक्कर मारी. टक्कर के बाद तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेजा गया शव
तीनों युवकों को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर लाया गया, जहां तीनों युवकों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पाकर राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया.
चाईबासा राजनगर सड़क जाम

घटना से आक्रोशित लोगों ने चाईबासा राजनगर सड़क जाम कर दिया है. पिछले लगभग एक घंटे से सड़क जाम है. सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. जाम की सूचना पर राजनगर सीओ के थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंच गये हैं और आक्रोशित लोगों को समझा रहे हैं. आक्रोशित लोगों ने मुआवजा और कारवाई करने की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें
Crime News: रांची में स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी फिरोज अली ने की आत्महत्या
Hemant Soren: आंखों में था इंजीनियर बनने का ख्वाब, वक्त ने बनाया मुख्यमंत्री, जानिए राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी हेमंत सोरेन की कहानी
झारखंड में नाम परिवर्तन कराना हुआ मुश्किल, जानिए पूरी प्रक्रिया