होमबिज़नेसVRL Logistics Ltd Will give one share bonus record date before 15 august 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही कंपनी, रिकॉर्ड डेट 15 अगस्त से पहले, Business Hindi News
VRL Logistics Ltd Will give one share bonus record date before 15 august 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही कंपनी, रिकॉर्ड डेट 15 अगस्त से पहले, Business Hindi News
Bonus Share: इस हफ्ते सिर्फ एक कंपनी एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। यह कंपनी वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (VRL Logistics Ltd) है। कंपनी एक शेयर पर एक शेयर बोनस देने जा रही है। आइए जानते हैं किस दिन रिकॉर्ड डेट है।
Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Aug 2025 09:11 AM
Bonus Share: इस हफ्ते सिर्फ एक कंपनी एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। यह कंपनी वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (VRL Logistics Ltd) है। कंपनी एक शेयर पर एक शेयर बोनस देने जा रही है। आइए जानते हैं किस दिन रिकॉर्ड डेट है।
1 शेयर पर 1 शेयर दे रही है कंपनी
वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस देने का फैसला किया है। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए 14 अगस्त 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में इस दिन रहेगा उन्हें बोनस शेयर का लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें:दहाड़ रहा है भारत का डिफेंस सेक्टर, प्रोडक्शन ₹1.50 लाख करोड़ रुपये पहुंचा
लगातार डिविडेंड दे रही है कंपनी
इससे पहले बीते महीने ही कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2024 में कंपनी ने एक शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड दिया था। इस कंपनी ने पहली बार निवेशकों को 2016 में डिविडेंड दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड दिया था। कंपनी ने अबतक 11 बार निवेशकों को डिविडेंड दिया है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?
शुक्रवार को वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के शेयर 1.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 557.15 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में करीब 17 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 7 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। इस कंपनी का 52 वीक हाई 650.95 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 432.45 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4873.31 करोड़ रुपये का है।
ये भी पढ़ें:4 कंपनियों का IPO इस हफ्ते हो रहा ओपन, पैसा लेकर रहें तैयार, चेक करें GMP
इस कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 60.24 प्रतिशत है। वहीं, पब्लिक के पास 39.76 प्रतिशत हिस्सा है। बीते तीन तिमाही के दौरान कंपनी की शेयर होल्डिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
मगध संदेश समाचार डेस्क एक अनुभवी और समर्पित पत्रकारों की टीम द्वारा संचालित है, जो ग्रामीण भारत और वैश्विक घटनाओं की सटीक, विश्वसनीय और अर्थपूर्ण रिपोर्टिंग के लिए प्रतिबद्ध है। हम सत्यता, निष्पक्षता और समयबद्धता को पत्रकारिता की रीढ़ मानते हैं। हमारी टीम 24x7 सक्रिय रहकर यह सुनिश्चित करती है कि हर खबर न सिर्फ सही हो, बल्कि आपके लिए मायने रखती हो। मगध की मिट्टी से जुड़े मुद्दों से लेकर अंतरराष्ट्रीय हलचलों तक – मगध संदेश आपको पहुँचाता है भरोसेमंद समाचार और गहराई से की गई विश्लेषण।