होम बिज़नेस RattanIndia Power share huge crash daily after jump from 3 rupees ₹40 से गिरकर ₹3 पर आ गया था यह शेयर, अब घाटे में आ गई है पावर कंपनी, लगातार गिरावट, Business Hindi News

RattanIndia Power share huge crash daily after jump from 3 rupees ₹40 से गिरकर ₹3 पर आ गया था यह शेयर, अब घाटे में आ गई है पावर कंपनी, लगातार गिरावट, Business Hindi News

द्वारा

पिछले पांच कारोबारी दिन में यह शेयर 10% और महीनेभर में 30% तक टूट चुका है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयर 14% तक और सालभर में 25% टूट गए। हालांकि, पांच साल में इसने तगड़ा रिटर्न भी दिया है। 

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Aug 2025 11:34 AM

RattanIndia Power: स्मॉल-कैप स्टॉक रतनइंडिया पावर के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 2% तक गिर गए थे। शेयरों में इन दिनों लगातार गिरावट देखी जा रही है। पिछले पांच कारोबारी दिन में यह शेयर 10% और महीनेभर में 30% तक टूट चुका है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयर 14% तक और सालभर में 25% टूट गए। हालांकि, पांच साल में इसने तगड़ा रिटर्न भी दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 3 रुपये से 230% तक चढ़ा गया। अगस्त, 2020 में कंपनी के शेयर की कीमत 3 रुपये ही थी। 30 अक्टूबर 2009 को कंपनी के शेयर की कीमत 40 रुपये पहुंच गई थी। इस हिसाब से यह शेयर अब तक 70% से अधिक गिर गया है। बता दें कि वर्तमान में यह शेयर 11.83 रुपये पर है।

घाटे में आई है कंपनी

बता दें कि हाल ही में रतनइंडिया पावर ने अपने जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जून तिमाही में कंपनी को घाटा हुआ है। रतनइंडिया पावर ने वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) की पहली तिमाही में ₹13.11 करोड़ का समेकित शुद्ध घाटा दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में ₹93 करोड़ का लाभ और पिछली मार्च तिमाही में ₹125.94 करोड़ का लाभ हुआ था।

इसका परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में साल-दर-साल 11.8% घटकर ₹821.96 करोड़ रह गया, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में ₹931.83 करोड़ था। क्रमिक आधार पर भी, राजस्व वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के ₹936.25 करोड़ से कम रहा। कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (EBITDA) से पहले ₹196 करोड़ की कमाई दर्ज की।

कंपनी का कारोबार

रतनइंडिया पावर लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी निजी बिजली उत्पादन कंपनी में से एक है, जिसकी महाराष्ट्र, भारत में अमरावती और नासिक (प्रत्येक स्थान पर 1,350 मेगावाट) में 2,700 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट की स्थापित क्षमता है। कंपनी मुख्य रूप से बिजली उत्पादन, डिस्ट्रिब्यूशन, कारोबार और ट्रांमिशन में लगी हुई है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया