Bihar Chunav 2025 LIVE: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दो वोटर आईडी होने पर सियासी बवाल मच गया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि- विजय सिन्हा ये मोदी जी के खास है इन्होंने उम्र घोटाला भी किया है और EPIC का भी फर्जीवाड़ा भी किया है दो अलग-अलग जिले से EPIC कार्ड मतदाता पहचान पत्र बनवाया है ये हाल में हुए SIR के बाद की तस्वीर है. एक लखीसराय का है जिसमें उम्र 57 वर्ष और एक पटना का बांकीपुर का है जिसमें इनकी उम्र 60 वर्ष है. लखीसराय का EPIC नंबर IAF3939337 है. बांकीपुर का EPIC नंबर AFS0853341 है. लोगों को ये पता होना चाहिए की फर्जीवाड़ा कौन कर रहा है. तेजस्वी यादव ने विजय सिन्हा का चुनाव का शपथ पत्र दिखाया. चुनाव आयोग या तो फर्जीवाड़ा कर रहा है या विजय सिन्हा. इन पर तो FIR बनता है. विजय सिंन्हा ने BLO को प्रपत्र में साइन करवाया होगा. दोनों जगह साइन विजय सिन्हा साइन किए होंगे अगर नहीं किए तो पूरी SIR प्रक्रिया फर्जी है. हम लोग तो लगातार सहयोग कर रहे हैं. डबल EPIC पर- तेजस्वी पर तो मीडिया ट्रायल हुआ दिल्ली स्टूडियो में बैठे लोग तेजस्वी को जेल तक भेज दिए.
बिहार में वोटर लिस्ट ड्राफ्ट को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस ने बड़ा दावा किया. कांग्रेस ने कहा कि- सबसे बड़े फ्रॉड तो उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा निकले ! साहब दो जगह के मतदाता हैं – लखीसराय और बांकीपुर, पटना. साहब ने दोनों जगह SIR फॉर्म भी भरा है. दोनों जगह ड्राफ्ट में उनका नाम भी आ गया है. महत्पूर्ण सवाल है कि यह कैसे हुआ ? क्या वे पिछले चुनावों में दोनों जगह वोट दे रहे थे ? तो क्या चुनाव आयोग ने उन्हें दो मताधिकार दिए हैं? नियम के खिलाफ जाकर दो जगह से SIR फॉर्म क्यों भरा? चुनाव आयोग ने दो जगह से नाम कैसे ड्राफ्ट में डाल दिया ? कब होगी इस फ्रॉड पर FIR, कब होगा इस्तीफ़ा? क्या चुनाव आयोग के नियम सिर्फ दलितों, पिछड़ों, गरीबों, मजदूरों के लिए हैं, भाजपाइयों के लिए नहीं? यह फ्रॉड भाजपा और चुनाव आयोग के गठजोड़ का नतीजा है. इसी तरह ये लोग पूरे देश में भाजपाइयों को दोहरी–तिहरी नागरिकता दे रहे हैं. कहीं एक पत्ते पर 80–80 वोट डल रहे हैं, तो कहीं एक व्यक्ति 4–4 बार वोट दे रहा है. चुनाव आयोग और भाजपाई, चोर–चोर मौसेरे भाई!
राजद विधायक रीतलाल यादव के बिजनेस पार्टनर सुनील कुमार उर्फ सुनील महाजन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुनील महाजन 10 अप्रैल को खगौल थाने में दर्ज हुए एक केस के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए आया है, जिसके बाद टीम ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया.
बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई. नेताओं के दल बदल का सिलसिला जारी है. इसी बीत जमानत मिलने पर जेल से बाहर आए पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि अनंत सिंह गए थे और जाकर उन्होंने मोकामा से जदयू के उम्मीदवार और दावेदारी पेश की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन्होंने आशीर्वाद मांगा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात 15 मिनट हुई है और मुख्यमंत्री ने उनसे हाल-चाल पूछा. उन्होंने भी अपना कुशलता बताया उसके बाद वह मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकल गए, लेकिन मीडिया कर्मियों से बातचीत नहीं की. ऐसा माना जा रहा है कि मोकामा से उन्होंने अपनी दावेदारी ठोकी है और मोकामा से दावेदारी ठोकने को लेकर और नीतीश कुमार से आशीर्वाद लेने के लिए वह मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे.
August 10, 2025 11:23 IST
Bihar Voter List Controversy: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी पर तेजस्वी यादव का हमला
Bihar Voter List Controversy: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि- हमको तो मीडिया से जानकारी मिली थी. हमको स्पीड पोस्ट से आठ को नोटिस मिला बाय हैंड. सात की शाम (7 अगस्त) को हमको नोटिस मिला हम आठ (8 अगस्त) को स्पीड पोस्ट से अपना जवाब भेज दिया था. चुकी स्पीड पोस्ट से हमको नोटिस आया इसलिए हम भी स्पीड पोस्ट से अपना जवाब भेज दिए. अद्भुत ये है कि हमको नोटिस मिलने से पहले मीडिया को नोटिस मिल गया है. जितनी जल्दी हमारे ऊपर कारवाई करने की बात कही गई इनको तो दोनों जिले से नोटिस जाना चाहिए. अब देखते है इनको कब नोटिस मिलती है. लोकतंत्र और संविधान को BJP खत्म करना चाहती है. जब सामने से BJP अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुए तब चुनाव आयोग को अपना हथियार बनाया है. चुनाव आयोग ने पूरा ड्राफ्ट ही बदल दिया. पहले फ़ाइल सहज थी अब कठिन कर दिया है. चुनाव आयोग कह रहा है की किसी भी पार्टी के तरफ से आपत्ति दर्ज नहीं की गई है लेकिन ये पूरी तरह ग़लत है हम लोग कई जगह आपत्ति दर्ज करवाए है कई जगह आपत्ति की रिसीविंग दी जा रही कई जगह आपत्ति की रिसीविंग नहीं दी जा रही. हम चुनाव आयोग से पूछना चाहते है की EC क्या छुपाना चाहती है. नाम हटाने का कारण क्यों नहीं दे रहा EC. सम्राट चौधरी उम्र घोटाला किए तो ये कहा से पीछे रहते इन्होंने भी किया. गजबे है BJP के दोनों उप मुख्यमंत्री. करनी और कथनी में पूरी तरह भेद है.
August 10, 2025 11:10 IST
Bihar Voter List Controversy: तेजस्वी यादव का डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर हमला
Bihar Voter List Controversy: तेजस्वी यादव ने कहा कि – विपक्ष अगर कोई सवाल उठा रहा है तो EGO पर ना लें. EC मदद करे ना की सिर्फ बीजेपी के लिए चुनाव कराना चाहिए. अगर VIJAY SINHA गलत पाए गए तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए- FIR होनी चाहिए. और अगर चुनाव आयोग गलत पाया गया तो ELECTION COMMISSIONER को SIR वापस लेकर माफी मांगनी चाहिए.
August 10, 2025 10:34 IST
Bihar Chunav: म्यूचुअल ट्रांसफर में दिक्कत से परेशान हेड टीचर और हेडमास्टर, cm नीतीश से लगाई गुहार
Bihar Chunav: बिहार के हेड टीचर (HT) और हेडमास्टर (HM) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ से अपनी समस्याओं को लेकर मांग की है. उनका कहना है कि म्यूचुअल ट्रांसफर प्रक्रिया में कई दिक्कतें आ रही हैं. शिक्षकों का कहना है कि म्यूचुअल के बाद भी उन्हें अपने जिले या प्रखंड में जोड़ी (पार्टनर) नहीं मिल पा रही है. कई बार दोनों पक्ष तैयार होने के बावजूद तकनीकी कारणों से ट्रांसफर स्वीकृत नहीं हो रहा है. कई हेड टीचर और हेडमास्टर ऐसे हैं जो किसी वजह से समय पर ज्वाइनिंग नहीं कर पाए. उन्होंने सरकार से मांग की है कि उन्हें फिर से ज्वाइनिंग का मौका दिया जाए, ताकि वे अपनी सेवा जारी रख सकें.
August 10, 2025 10:15 IST
Anant Singh News: बाहुबली विधायक अनंत सिंह से सीएम नीतीश की मुलाकात पर क्या बोले तेजस्वी?
Anant Singh News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अनंत सिंह और गैंगस्टर से नेता बने आनंद मोहन से मुलाकात पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “मैं उन पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता…वे सिर्फ़ AK-47 की भाषा समझते हैं। सरकार उनके घर से AK-47 ज़ब्त करती है और वही सरकार उन्हें छोड़ देती है। बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है कि कौन क्या है। पार्टी प्रवक्ता उन पर बोलने के लिए मौजूद हैं। हमें उन पर बोलना शोभा नहीं देता…”
August 10, 2025 10:14 IST
Bihar Chunav: सीएम नीतीश के बेटे निशांत से चुनाव लड़ने की मांग
Bihar Chunav: जदयू कार्यकर्ताओं ने जदयू प्रदेश कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की मांग की है. बता दें कि, निशांत कुमार के समर्थक उनके जन्मदिन पर भी पटना में चुनाव लड़ने की मांग को लेकर पोस्टर्स लगा चुके हैं.
August 10, 2025 09:16 IST
Bihar Chunav: एनडीए में सीट बंटवारे पर क्या बोले मंत्री जीतन राम मांझी
Bihar Chunav: बिहार में चुनाव से पहले गठबंधन और एनडीए में सीट बंटवारे के लिए उथल-पुथल मची हुई है. इस पर एनडीए के सीट शेयरिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि – NDA में सीट शेयरिंग को लेकर कोई लड़ाई नहीं. सब तय है. जिसको जितनी सीट मिलेगी LARGER PROSPECT में ACCEPTED है. बिहार में NDA सरकार की जरूरत है NDA सरकार आएगी.
August 10, 2025 08:41 IST
Bihar Chunav: बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे मुकेश सहनी
Bihar Chunav: मौसम की मार झेल रहे बिहार में नेता बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे हैं. जहां वे जनता से मुआवजे के वादे और भी तमाम मदद देने के बात कर रहे हैं. इसी क्रम में वीआईपी पार्टी (VIP) चीफ मुकेश सहनी Arrah के जवइनियां गांव पहुंचे.. बाढ़ पीड़ितों के मुआवजा पॉलिसी में बदलाव करने का वादा किया.
VIP चीफ मुकेश सहनी पहुँचे Arrah के जवइनियां गांव..
बाढ़ पीड़ितों के मुआवजा पॉलिसी में बदलाव करेंगे-VIP pic.twitter.com/smia7rPobe
— News18 Bihar (@News18Bihar) August 10, 2025
August 10, 2025 08:08 IST
Bihar Chunav: आज बीएलए के साथ वोटर लिस्ट शेयर करेंगे BLO
Bihar Chunav: पटना में आज बीएलओ वोटर लिस्ट को बीएलए के साथ शेयर करेंगे. छूटे हुए वोटरों के बारे में बीएलओ को पूरी जानकारी देनी है. छूट गए वोटर फॉर्म 6 भरकर जमा कर सकते हैं, किसी तरह की गड़बड़ी पर वोटर दावा-आपत्ति कर सकते हैं.
August 10, 2025 08:04 IST
Bihar Chunav: विधायक रीतलाल यावद का पार्टनर गिरफ्तार
Bihar Chunav: राजद विधायक रीतलाल यादव के बिजनेस पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया गया. वह रक्षाबंधन पर बहन से राखी बंधवाने आया था. इसी दौरान पुलिस ने उसे हथकड़ी पहना दी. उस पर बिल्डर से 50 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप है. इसी मामले में विधायक जेल में बंद हैं. 2015 में दानापुर में डबल मर्डर और 2010 में एक हत्या में चार्जशीटेड है. सुनील की गिरफ्तारी रूपसपुर थाना के महाजन मेंशन से हुई.
August 10, 2025 07:58 IST
Bihar Voter List Controversy: इमरान मसूद बोले- राहुल गांधी ने दस्तावेजों का सत्यापन करके तथ्य पेश किए
Bihar Voter List Controversy: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “कोई आरोप नहीं लगाया गया है, राहुल गांधी ने तथ्य दिए हैं. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दस्तावेजों का सत्यापन और मिलान करके तथ्य हमारे सामने पेश किया है. देश भर में एक नैरेटिव बनाने की कोशिश की जा रही है कि राहुल गांधी ने आरोप लगाया है और वे कह रहे हैं कि हलफनामा दीजिए. एक नैरेटिव बनाने की कोशिश की जा रही है कि यह एक आरोप है, यह आरोप नहीं है. इस पर देश में क्रांति होगी. संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं…”
#WATCH | सहारनपुर, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “कोई आरोप नहीं लगाया गया है, राहुल गांधी ने तथ्य दिए हैं। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दस्तावेजों का सत्यापन और मिलान करके तथ्य हमारे सामने पेश किया है। देश भर में एक नैरेटिव बनाने की कोशिश की जा रही है… pic.twitter.com/oTxFdxZiEI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2025