Last Updated:
Bihar Vidhansabha Chunav: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर कांग्रेस ने सनसनीखेज आरोप लगाया है. दावा है कि सिन्हा लखीसराय और बांकीपुर, पटना में मतदाता हैं और दोनों जगह SIR फॉर्म भरा है. यह कैसे संभव हुआ? क…और पढ़ें

चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल
कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर भाजपा के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है. पार्टी का दावा है कि आयोग ने सिन्हा के दोहरे पंजीकरण को न केवल अनदेखा किया, बल्कि उनके SIR फॉर्म को भी स्वीकार किया. हाल ही में आयोग ने बिहार में 65 लाख मतदाताओं को सूची से हटाया जिनमें डुप्लिकेट नाम शामिल थे. फिर सिन्हा का मामला कैसे छूट गया? कांग्रेस ने पूछा, क्या नियम सिर्फ आम लोगों के लिए हैं, और भाजपा नेताओं को छूट दी जा रही है?

कांग्रेस का दावा-डिप्टी CM विजय सिन्हा के भी 2 EPIC नंबर.
सियासी असर और इस्तीफे की मांग
डिप्टी सीएम के जवाब का इंतजार
हालांकि, विजय सिन्हा ने अभी तक इन आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. जानकारों का मानना है कि यह मामला चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहा है. अगर विजय सिन्हा का नाम वाकई दो जगह दर्ज है तो यह तकनीकी खामी या जानबूझकर की गई गड़बड़ी हो सकती है. आयोग से इसकी जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है. तेजस्वी यादव पर लगे दो एपिक नंबर के आोरप के बाद अब सत्ता पक्ष से जुड़ा यह मामला बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल को और गर्मा सकता है.

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें