होम झारखंड बाइक से गिरकर पति-पत्नी समेत दो बच्चे घायल

बाइक से गिरकर पति-पत्नी समेत दो बच्चे घायल

द्वारा

बालूमाथ़ प्रखंड कार्यालय के समीप शनिवार को बाइक से गिरकर पति, पत्नी समेत दो बच्चे घायल हो गये. जानकारी के अनुसार विशाल गंझू पिता जयश्याम गंझू, कांति देवी पति विशाल गंझू, प्रिया कुमारी पिता विशाल गंझू व विवेक कुमार पिता विशाल गंझू (सभी चंदवा) अपने घर से बाइक से जबड़ा-सलगी रक्षा बंधन का त्योहार मनाने जा रहे थे. इसी दौरान प्रखंड कार्यालय के समीप अचानक अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉ अलीशा टोप्पो ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. बाइक से गिरकर महिला घायल, रेफर

बालूमाथ़ रांची-चतरा मुख्य पथ पर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित टमटमटोला गांव के समीप बाइक से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसकी पहचान अंजू देवी पति बिनोद विश्वकर्मा (ग्राम बकोरिया, पलामू) के रूप में की गयी. अंजू देवी अपने पति के साथ बाइक से बालूमाथ आ रही थी. इसी दौरान टमटमटोला गांव के समीप सड़क पर बने गड्ढे की वजह से बाइक अनियंत्रित होने से पीछे बैठी महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार कर महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया