होमबिज़नेसthese Mutual Funds wanted to invest in this company before IPO इस कंपनी में दांव लगाना चाह रहे हैं कई चर्चित Mutual Funds, साल के अंत में आ सकता है IPO, Business Hindi News
these Mutual Funds wanted to invest in this company before IPO इस कंपनी में दांव लगाना चाह रहे हैं कई चर्चित Mutual Funds, साल के अंत में आ सकता है IPO, Business Hindi News
होम सर्विसेज देने वाली अर्बन कंपनी में दांव लगाने को लेकर कई म्यूचुअल फंड्स उत्सुक नजर आ रहे हैं। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार SBI Mutual Fund, Permira अर्बन कंपनी में आईपीओ से पहले निवेश करना चाह रहे हैं।
Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Aug 2025 07:12 PM
होम सर्विसेज देने वाली अर्बन कंपनी (Urban Company) में दांव लगाने को लेकर कई म्यूचुअल फंड्स उत्सुक नजर आ रहे हैं। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार SBI Mutual Fund, Permira अर्बन कंपनी में आईपीओ से पहले निवेश करना चाह रहे हैं। इन म्यूचुअल फंड्स की बातचीत आखिरी चरणों में है। बता दें, यह निवेश सेकेंड्री ट्रांजैक्शन के जरिए पूरा होगा।
रिपोर्ट के अनुसार Accel, Bessemer Venture Partners, टाइगर ग्लोबल, एलिवेशन कैपिटल सहित अन्य मौजूदा निवेशक अपने शेयरों को बड़े निवेशक और म्यूचुअल फंड्स को बेच सकते हैं। बता दें, अर्बन कंपनी का आईपीओ इस साल के अंत तक आ सकता है।
ये भी पढ़ें:बड़े IPO ने एंकर निवेशकों से जुटाए 693 करोड़ रुपये, GMP भी पॉजिटिव
429 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर
गुरुग्राम की कंपनी ने अपने DRHP में बताया है कि 429 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 1471 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत आईपीओ के जरिए जारी होंगे। कंपनी ने DRHP को इसी साल अप्रैल में दाखिल किया था। बता दें, मौजूदा समय में इस कंपनी की वैल्यूएन 2 बिलियन डॉलर आंकी जा रही है।
आईपीओ के पैसों का क्या करेगी कंपनी?
अर्बन कंपनी 190 करोड़ रुपये टेक और क्लाउड इंफ्रास्टक्चर निवेश के साथ-साथ एआई आधरित टूल्स में निवेश करेगी। वहीं, 70 करोड़ रुपये कंपनी इंडिया और विदेशों में अपने ऑफिस पर खर्च करेगी। इसके अलावा 80 करोड़ रुपये डिजिटल, आउटडोर और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ब्रांड बिल्डिंग के लिए खर्च होंगे। बता दें, 25 करोड़ रुपये कॉरपोरेट कार्यों के लिए खर्च किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:JSW Cement IPO पर लगाने पर मिलेगा अच्छा रिटर्न? क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट्स
कंपनी की वित्तीय स्थिती कैसी?
वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का रेवन्यू (ऑपरेशन्स से) 437.60 करोड़ रुपये था। जोकि वित्त वर्ष 2023 में 637 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 828 करोड़ रुपये हो गया। 2024 के शुरुआती 9 महीने के दौरान इस कंपनी का प्रॉफिट 242.30 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी पीरियड में 514.10 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बता दें, कंपनी के प्रॉफिट में 215 करोड़ रुपये टैक्स क्रेडिट की वजह से है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
मगध संदेश समाचार डेस्क एक अनुभवी और समर्पित पत्रकारों की टीम द्वारा संचालित है, जो ग्रामीण भारत और वैश्विक घटनाओं की सटीक, विश्वसनीय और अर्थपूर्ण रिपोर्टिंग के लिए प्रतिबद्ध है। हम सत्यता, निष्पक्षता और समयबद्धता को पत्रकारिता की रीढ़ मानते हैं। हमारी टीम 24x7 सक्रिय रहकर यह सुनिश्चित करती है कि हर खबर न सिर्फ सही हो, बल्कि आपके लिए मायने रखती हो। मगध की मिट्टी से जुड़े मुद्दों से लेकर अंतरराष्ट्रीय हलचलों तक – मगध संदेश आपको पहुँचाता है भरोसेमंद समाचार और गहराई से की गई विश्लेषण।