होम देश Vande Bharat Amritsar Mata Vaishno Devi Katra Indian Railways Timings Stoppage Route Details Here माता वैष्णो देवी के लिए चलने जा रही एक और वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी; देखें डिटेल्स, India News in Hindi

Vande Bharat Amritsar Mata Vaishno Devi Katra Indian Railways Timings Stoppage Route Details Here माता वैष्णो देवी के लिए चलने जा रही एक और वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी; देखें डिटेल्स, India News in Hindi

द्वारा
Hindi NewsIndia NewsVande Bharat Amritsar Mata Vaishno Devi Katra Indian Railways Timings Stoppage Route Details Here

अमृतसर से कटरा जाने वाली वंदे भारत महज 5.35 घंटे का समय लेगी। मंगलवार को छोड़कर बाकी सभी दिन यह ट्रेन चलेगी। इसके नंबर की बात करें तो वह 26405/26406 होगा।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Aug 2025 08:28 PM

Vande Bharat, Indian Railways: देशभर में चल रही तमाम वंदे भारत ट्रेनों के बीच एक नई खुशखबरी सामने आई है। जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी कटरा के लिए एक और वंदे भारत ट्रेन चलने जा रही है। पीएम मोदी इस ट्रेन को बेंगलुरु से डिजिटली रूप से हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन अमृतसर से वैष्णो देवी कटरा तक चलेगी। इससे पंजाब से जम्मू की यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को फायदा मिलने की उम्मीद है। इसके उत्तर रेलवे जोन के तहत चलाया जाएगा।

बता दें कि इस समय देशभर में 144 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यह पहली बार साल 2019 में नई दिल्ली से वाराणसी के लिए लॉन्च की गई थी। इसके बाद, समय-समय पर अन्य रूटों पर भी चलाईं गईं।

अमृतसर से कटरा जाने वाली वंदे भारत महज 5.35 घंटे का समय लेगी। मंगलवार को छोड़कर बाकी सभी दिन यह ट्रेन चलेगी। इसके नंबर की बात करें तो वह 26405/26406 होगा। इससे पहले नई दिल्ली-कटरा, कटरा-श्रीनगर वंदे भारत भी चलाई जा चुकी है।

ट्रेन के स्टॉपेज की बात करें तो अमृतसर-कटरा वंदे भारत अपने रूट पर चार जगह रुकेगी। ब्यास, जालंधर सिटी, पठानकोट कैंट और जम्मू तवी। वहीं, टाइमिंग की बात करें तो कटरा-अमृतसर वंदे भारत कटरा से सुबह 6.40 मिनट पर निकलेगी और फिर दोपहर 12.20 पर अमृतसर पहुंच जाएगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन अमृतसर से शाम 4.25 पर चलेगी और रात में दस बजे वापस कटरा पहुंच जाएगी।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया