होमदेशDonald Trump US Russia Ukraine war Tariff war Putin Washington graham lindsey रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने में मदद करेगा भारत; टैरिफ तनाव के बीच US सांसद ने जताई उम्मीद, International Hindi News
Donald Trump US Russia Ukraine war Tariff war Putin Washington graham lindsey रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने में मदद करेगा भारत; टैरिफ तनाव के बीच US सांसद ने जताई उम्मीद, International Hindi News
अमेरिकी सांसद लिंडसे ग्राहम ने कहा कि इस मामले में भारत का प्रभाव है। उम्मीद है कि भारत अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके इस युद्ध को समाप्त करवाने में भूमिका निभाएगा। अगर ऐसा होता है तो भारत और अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे।
Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Aug 2025 09:44 AM
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ के बाद दोनों देशों के संबंधों में खटास नजर आ रही है। इसी बीच अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने शुक्रवार को रूस और यूक्रेन युद्ध समाप्त करवाने के लिए भारत से अपने प्रभाव को इस्तेमाल करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अगर भारत के जरिए यह युद्ध समाप्त होता है तो यह भारत और अमेरिका के संबंधों को बेहतर बनाने में सबसे महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए ग्राहम ने लिखा, “जैसा कि मैं भारत में मौजूद अपने दोस्तों से कहता रहा हूं, भारत और अमेरिका के संबंधों को बेहतर बनाने के लिए वह एक सबसे महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं। वह काम है राष्ट्रपति ट्रंप की यूक्रेन में हो रहे खूनखराबे को रोकने की कोशिश में मदद करना।”
ग्राहम ने रूस से भारत की तेल खरीद का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “भारत पुतिन के सस्ते तेल का दूसरा सबसे बड़ा खरीददार है। इस तेल खरीद के जरिए मिले पैसे से ही पुतिन की युद्ध मशीन को मदद मिलती है।”
राष्ट्र्पति पुतिन और पीएम मोदी के बीच हुए हालिया फोन कॉल का जिक्र करते हुए ग्राहम ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि पीएम मोदी ने पुतिन के साथ अपने हालिया फोन कॉल में यूक्रेन के इस युद्ध का न्यायसंगत, सम्मानजनक और हमेशा के लिए विवाद खत्म करने वाले प्रस्ताव को स्वीकार करने की आवश्यकता पर जोर दिया होगा। मेरा हमेशा से यही मानना रहा है कि इस मामले में भारत का प्रभाव है और मुझे उम्मीद है कि वह बुद्धिमानी के साथ इसका इस्तेमाल करेंगे।”
मगध संदेश समाचार डेस्क एक अनुभवी और समर्पित पत्रकारों की टीम द्वारा संचालित है, जो ग्रामीण भारत और वैश्विक घटनाओं की सटीक, विश्वसनीय और अर्थपूर्ण रिपोर्टिंग के लिए प्रतिबद्ध है। हम सत्यता, निष्पक्षता और समयबद्धता को पत्रकारिता की रीढ़ मानते हैं। हमारी टीम 24x7 सक्रिय रहकर यह सुनिश्चित करती है कि हर खबर न सिर्फ सही हो, बल्कि आपके लिए मायने रखती हो। मगध की मिट्टी से जुड़े मुद्दों से लेकर अंतरराष्ट्रीय हलचलों तक – मगध संदेश आपको पहुँचाता है भरोसेमंद समाचार और गहराई से की गई विश्लेषण।