महिलाओं के लिए वादों का पिटारा
तेजस्वी यादव का महिलाओं से वादा
तेजस्वी यादव ने वादा किया कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो बिहार की महिलाओं के लिए कई योजनाएं लागू होंगी-
बेटी (BETI) प्रोग्राम: जन्म से रोजगार तक संपूर्ण देखभाल
माई-बहन योजना: महिलाओं को हर महीने ₹2500
विधवा, बुजुर्ग और दिव्यांग महिलाओं की पेंशन ₹1500 प्रतिमाह
₹500 में रसोई गैस सिलेंडर
200 यूनिट मुफ्त बिजली
बेटियों के लिए उच्च स्तरीय आवासीय कोचिंग संस्थान
विश्वस्तरीय खेल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर
मुफ्त परीक्षा फॉर्म व यात्रा सुविधा
पेपर लीक पर रोक
तेजस्वी ने अंत में बहनों से अपील की कि वे “ढोंगियों के वादों” में न आएं और महागठबंधन को विजयी बनाकर एक सकारात्मक, विकासशील और महिला-केंद्रित सरकार लाने में साथ दें. तेजस्वी यादव के अनुसार, बहनों का आशीर्वाद ही उन्हें बिहार को नंबर वन बनाने का बल देता है.
नीतीश सरकार पर तीखा हमला
चुनावी अपील और एकजुटता का आह्वान
सोशल मीडिया पोस्ट पर उनकी लिखी चिट्ठी में तेजस्वी यादव ने बहनों से ‘ढोंगियों के वादों’ में न आने की अपील की और महागठबंधन को वोट देकर एक महिला-केंद्रित सरकार लाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि बहनों का आशीर्वाद ही उन्हें बिहार को नंबर वन बनाने की ताकत देगा.तेजस्वी का यह पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. राजनीति के जानकार बता रहे हैं कि रक्षा बंधन के अवसर पर तेजस्वी यादव का यह पत्र न केवल भावनात्मक है, बल्कि 2025 के चुनाव में महागठबंधन की रणनीति को मजबूत करने का प्रयास भी है.