होम राजनीति Bihar Chunav 2025 LIVE: तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का अल्टीमेटम! कहा- ‘फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल अपराध’, PK ने स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा

Bihar Chunav 2025 LIVE: तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का अल्टीमेटम! कहा- ‘फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल अपराध’, PK ने स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा

द्वारा

Bihar Chunav 2025 LIVE: फर्जी वोटर आईडी कार्ड मामले में चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को फिर नोटिस जारी किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए EPIC नंबर RAB2916120 को जिला प्रशासन ने फर्जी बताया. चुनाव आयोग ने फर्जी दस्तावेज के इस्तेमाल को अपराध बताया है. इसके साथ ही तेजस्वी यादव को 16 अगस्त शाम 5 बजे तक फर्जी वोटर कार्ड जमा कराने का निर्देश दिया गया है. उधर, जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने स्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि जरा देखिए कि बिहार सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य के साथ किस तरह समझौता किया है. भारत सरकार ने टाइप सी और डी एम्बुलेंस में दी जाने वाली सुविधाओं का मानकीकरण किया है. 2022 में बिहार सरकार ने 1000 एम्बुलेंस खरीदने का टेंडर दिया और 467 टाइप सी एम्बुलेंस खरीदी गईं. प्रत्येक एम्बुलेंस की कीमत लगभग 19.5 लाख रुपये है. टेंडर टाटा मोटर्स और फोर्स मोटर्स को दिए गए. दो साल बाद, 222 और एम्बुलेंस खरीदी गईं. अब, मंगल पांडे बिहार में स्वास्थ्य मंत्री हैं. उनके मंत्रालय में, केवल दो वर्षों के भीतर ही एम्बुलेंस की लागत लगभग 27 लाख रुपये तक पहुंच गई, इसका मतलब है कि प्रत्येक एम्बुलेंस की लागत 7 लाख रुपये बढ़ गई. यह कैसे हुआ?

Bihar Voter List Updation: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

Bihar Voter List Updation: आरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, भोजपुर तनय सुल्तानिया ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दावा/आपत्ति दाखिल करने के संबंध में पात्र नागरिकों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए “मतदाता जागरूकता रथ” को कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह जागरूकता रथ जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों, बाज़ारों, हाटों, चौक-चौराहों आदि स्थानों पर जाकर आम नागरिकों को दावा/आपत्ति प्रक्रिया से संबंधित जानकारी देगा, ताकि अधिक से अधिक योग्य नागरिक निर्वाचक सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकें या आवश्यक संशोधन करवा सकें.

Bihar Voter List Controversy: राहुल गांधी को चुनाव आयोग का रिप्लाई

Bihar Voter List Controversy: राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने पलटवार किया है. चुनाव आयोग ने राहुल के दावों का फैक्ट चेक किया. चुनाव आयोग ने राहुल के दावे को भ्रामक बताया. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से 5 सवाल पूछे थे. चुनाव आयोग ने X पर राहुल के दावों को भ्रामक बताया.

EC: राहुल गांधी ने फिर पुरानी स्क्रिप्ट दोहराई.

EC: 2018 में कमल नाथ ने की गुमराह करने की कोशिश.

EC सूत्र: SC ने कमल नाथ की याचिका अस्वीकार की थी.

EC सूत्र: ये कमियां पहले ही सुधार ली गईं थीं.

 

Bihar Chunav LIVE: यह वोट की चोरी कर रहे हैं…पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का बीजेपी पर हमला

Bihar Chunav LIVE: मां सीता मंदिर के शिलान्यास पर पप्पू यादव ने कहा कि- चुनाव के समय इनको सीता मैया की याद आती है कभी इनको राम याद आते हैं. वोट चोरी करके पूरे देश में कर्नाटक में चोरी किया महाराष्ट्र में चोरी हुआ चोरी करके जीतने वाला व्यक्ति देश में सरकार चला रहा है. पहले रिजाइन किया जाए सब लोग जब वोटर लिस्ट गड़बड़ है तो इसी वोटर लिस्ट में लोकसभा का चुनाव हुआ था. तो सब रिजाइन कर दें प्रधानमंत्री भी रिजाइन कर दें. पप्पू यादव ने कहा अमित शाह से हम आग्रह करेंगे कि यह जुमलाबाजी है यह चुनावी घोषणा पत्र है. आप नए चाणक्य बने है यह वोट की चोरी कर रहे हैं न्याय के मंदिर में हमला है लोकतंत्र पर हमला है. यह लोग भगवान को बेचने वाले लोग हैं यह लोग गरीबों के वोट को चोरी करते हैं देश का क्या स्थिति कर दिया. अमेरिका ने टेरीफ लगाया और ट्रम्प से यह लोग कुछ बोल नहीं रहे है हिंदुस्तान का सबसे बड़ा दुश्मन ट्रंप हो गया. राहुल गांधी को जो नोटिस मिला इस पर पप्पू यादव ने कहा कि चोर मचाए शोर राहुल गांधी चुनाव आयोग से नहीं डरेंगे. संविधान बचाने के लिए इस देश की रक्षा के लिए एक लाख बार भी जेल जाना पड़े तो वह जाएंगे वह डरने वाले नहीं है. बिहार में पीके नnda की नजर यह बीजेपी का अगेन प्लान है दिलीप जी सम्राट जी और मंगल पांडे को फिनिश करने का यह गहरी साजिश है. सांसद पप्पू यादव ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कितने वोटरों का नाम काट दिया गया है. अमित शाह आप आरक्षण के दुश्मन आप इबीसी के दुश्मन आप sc st के दुश्मन. आप ओबीसी के दुश्मन आप लोकतंत्र के दुश्मन और आप इस देश के दुश्मन. आप लोग सिर्फ राजनीति के और वोट के सौदागर हैं. सीता मैया याद आया तो फिर वाल्मीकि क्यों नहीं आ रहा है वाल्मीकि जी की मूर्ति भी लगाया जाए.

Bihar Voter List Controversy: राहुल गांधी झूठ बोल रहे…केंद्रीय मंत्री जीतन राम ने SIR को लेकर साधा निशाना

Bihar Voter List Controversy: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “जब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से नीति आयोग ने मना किया तो प्रधानमंत्री उसकी भरपाई के लिए एक नहीं, बल्कि कई कार्यक्रम चला रहे हैं. इसी के तहत सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर का शिलान्यास किया गया…” चुनाव आयोग को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोप पर उन्होंने कहा, “आरोप लगाना अलग बात है, लेकिन चुनाव आयोग ने उन्हें इसे साबित करने के लिए कहा है, उन्हें इसे साबित करना चाहिए और हलफनामा देना चाहिए. उन्हें इससे क्या दिक्कत हो रही है, इसका मतलब है कि वह झूठ बोल रहे हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया