Dhanbad News: धनबाद बार एसोसिएशन में 16 पदों के लिए होने वाले चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को 58 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया, जबकि अब तक कुल 87 उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर चुके हैं. नामांकन की अंतिम तिथि 11 अगस्त है. बताते चलें कि नामांकन के पहले दिन गुरुवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 29 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. गौरतलब है कि 30 अगस्त को कार्यकारिणी के 16 पदों के लिए मतदान होना है, जबकि मतों की गिनती 31 अगस्त को होगी.
दूसरे दिन इन्होंने किया पर्चा दाखिल :
नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए कंसारी मंडल, सुरेश प्रसाद, उपाध्यक्ष पद के लिए धनेश्वर महतो, पीके भट्टाचार्य, महासचिव के पद के लिए जितेंद्र कुमार, मेघनाथ रवानी, दीपनारायण रंजीत कुमार साव, कोषाध्यक्ष के पद के लिए जयदेव कुम्हार, शिव कुमार प्रसाद सिंह, कृष्ण बिहारी सहाय, मुकुल तिवारी, केदारनाथ महतो गणेश नारायण पांडेय. जबकि सहायक कोषाध्यक्ष के पद के लिए राजीव कुमार, मुकुंद महतो, दिलीप कुमार प्रसाद, मनोज प्रमाणिक ने पर्चा भरा. संयुक्त सचिव प्रशासन के पद के लिए अमरदीप कुमार राय, गजेंद्र कुमार, नंदलाल झा, जगन्नाथ महतो, अमित कुमार सिंह, गोपाल जी पांडेय, ब्रज किशोर, नीरज कुमार, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के पद के लिए राजेंद्र गोप, अमल कुमार महतो, राणा विक्रम कुमार सिंह, अतीश कुमार, मो. ऐनुल हक, जयराम मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य के पद के लिए अनंत कुमार उपाध्याय, हीरालाल चौहान, रणधीर कुमार श्रीवास्तव, विजय पांडेय, मधुकर शर्मा, डॉ कुमारी सुप्रिया राय, दीपक कुमार रुईया, संजय कुमार मंडल, राजन पाल, सिद्धार्थ कुमार शर्मा, मो. शेख जावेद, दिलीप कुमार यादव, कृष्णकांत सिंह, विश्वजीत मिश्रा, मो. कलीम, मो. जुवेद, आंचल शर्मा, सोहागी हांसदा, अरविंद कुमार सिन्हा, ब्रह्मदेव कुमार सिंह, रंजीत कुमार महतो, करुणा तिवारी, सत्येंद्र कुमार राम, गौरव सुमन, पिंकी धीवर, सिद्धार्थ कुमार शर्मा ने नामांकन दाखिल किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है