Dhanbad News: बीसीसीएल का दो दिवसीय एचआर कॉन्क्लेव ‘स्पर्श-2025’ धनबाद के होटल वेडिंग बेल्स में शुक्रवार को शुरू हुआ. ‘मेकिंग हैप्पी एम्प्लॉयीज’ थीम पर केंद्रित इस कॉन्क्लेव में कोल इंडिया, बीसीसीएल सहित विभिन्न अनुषंगी कोल कंपनियों के निदेशक (मानव संसाधन), नीति निर्माता, कॉर्पोरेट प्रतिनिधि एवं मानव संसाधन विशेषज्ञ ने भाग लिया. मौके मुख्य अतिथि कोल इंडिया के निदेशक (मानव संसाधन) डॉ विनय रंजन ने कहा कि किसी भी संगठन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण संसाधन उसका श्रमबल है. कोयला उद्योग दिन-रात राष्ट्र को ऊर्जा प्रदान करने में जुटा है. ऐसे में एक ऐसा कार्यस्थल बनाना हमारी जिम्मेदारी है, जहां प्रत्येक कर्मचारी न केवल सुरक्षित, बल्कि आत्मसम्मान और आत्मसंतोष से भरपूर हो.
इस दौरान बीसीसीएल के निदेशक (एचआर) मुरली कृष्ण रमैया कहा कि स्पर्श सम्मेलन इस विचार का प्रतीक है कि कार्यस्थल केवल उत्पादन केंद्र नहीं, बल्कि सहयोग, संवेदना और साझेदारी का जीवंत प्रतिबिंब हो. उन्होंने स्वागत भाषण में बीसीसीएल की ‘पर्सन-फर्स्ट’ एचआर नीति पर विस्तार से प्रकाश डाला.
विशेष अतिथि और प्रमुख सहभागिता :
कॉन्क्लेव में बीसीसीएल के निदेशक (तकनीकी, संचालन) संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी) योजना एवं परियोजना मनोज कुमार अग्रवाल सहित कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों के निदेशक (मानव संसाधन) केशव राव (एमसीएल), हर्ष नाथ मिश्रा (सीसीएल), डॉ हेमंत शरद पांडे (डब्ल्यूसीएल), गुंजन कुमार सिन्हा (इसीएल), बिरांची दास (एसइसीएल) व बीसीसीएल के मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अमन राज, सीआइएसएफ के आइजी श्रीकांत किशोर, मुख्य चिकित्सा सेवाएं बीसीसीएल डॉ पूनम दुबे, डॉ कामाक्षी रमण (आइआइसीएम), प्रो अरविंद कुमार मिश्रा (सीआईएमएफआर), अखिलेश कुमार (डीवीसी), शंकर नागचारी (सीएमपीडीआइ), रेणुका वर्मा (एमएसटीसी), डॉ शारदा सिंह (रांची) सहित एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. सम्मान समारोह और स्मारिका विमोचन : कार्यक्रम में बीसीसीएल की महिला शॉवेल ऑपरेटर रामरती देवी एवं अभिषेक कुमार (जनरल असिस्टेंट) के परिवार को सम्मानित किया गया. इसके पश्चात कॉन्क्लेव की स्मारिका का विमोचन मुख्य अतिथि डॉ विनय रंजन, बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता और निदेशक(एचआर)मुरली कृष्ण रमैया ने संयुक्त रूप से किया गया.
ऐसा कार्यस्थल बनाना है, जहां कर्मचारी सुरक्षित महसूस करे : सीएमडी
बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि हमने महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने, कर्मियों की स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने और अनुकंपा आधारित नियुक्तियों को प्राथमिकता देने जैसे कई कदम उठाये हैं. हमारा लक्ष्य ऐसा कार्यस्थल बनाना है जहां हर कर्मचारी खुद को सुना, समझा और समर्थित महसूस करें.
सांस्कृतिक संध्या से पहले दिन का हुआ समापन :
पहले दिन कॉन्क्लेव का समापन रंगारंग सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ. धन्यवाद ज्ञापन बीसीसीएल के जीएम (एचआर) अनूप कुमार रॉय ने दिया. कॉन्क्लेव के दूसरे व अंतिम दिन शनिवार को भी प्रेरक सत्रों और संवादों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें युवा पेशेवरों, प्रबंधन छात्रों और औद्योगिक विशेषज्ञों के विचारों से मानव संसाधन की नयी धाराएं विकसित की जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है