होम विदेश 15 अगस्त को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिलेंगे ट्रंप, रूस-यूक्रेन युद्ध पर होगी चर्चा

15 अगस्त को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिलेंगे ट्रंप, रूस-यूक्रेन युद्ध पर होगी चर्चा

द्वारा

Donald Trump And Putin Meeting

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध खत्म करने पर चर्चा के लिए अगले शुक्रवार को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ’ पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की समेत सभी पक्ष तीन साल से चले आ रहे इस संघर्ष को सुलझाने के लिए युद्धविराम समझौते के करीब हैं.

इससे पहले शुक्रवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा था कि समझौते में कुछ क्षेत्रों की अदला-बदली भी हो सकती है. ट्रंप ने कहा कि बेहतर भविष्य के लिए कुछ क्षेत्रों की अदला-बदली होगी.

दोनों देशों की शांति की शर्तें बहुत अलग

हालांकि क्रेमलिन ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, जिसकी घोषणा ट्रंप ने सोशल मीडिया पर की थी, लेकिन दोनों देशों ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि अगले हफ़्ते ही बैठक हो सकती है. यह शिखर सम्मेलन रूस-यूक्रेन युद्ध में एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है जो तीन साल से भी ज़्यादा समय पहले शुरू हुआ था. हालांकि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि इससे लड़ाई रुकेगी क्योंकि मॉस्को और कीव शांति की अपनी शर्तों को लेकर बहुत अलग हैं.

इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया