होम बिज़नेस Tata company voltas result profit decline 58 percent as early monsoon cools AC demand 58% गिर गया टाटा की इस कंपनी का मुनाफा, सोमवार को शेयर पर रहेगी नजर, Business Hindi News

Tata company voltas result profit decline 58 percent as early monsoon cools AC demand 58% गिर गया टाटा की इस कंपनी का मुनाफा, सोमवार को शेयर पर रहेगी नजर, Business Hindi News

द्वारा

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टाटा समूह की कंपनी वोल्टास का नेट प्रॉफिट 58 प्रतिशत घटकर 140.61 करोड़ रुपये रहा। तिमाही नतीजों के बाद जब सोमवार को शेयर बाजार खुलेगा तब वोल्टास के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Aug 2025 09:00 PM

Voltas Q1 results: टाटा समूह की कंपनी वोल्टास लिमिटेड ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में वोल्टास का नेट प्रॉफिट 58 प्रतिशत घटकर 140.61 करोड़ रुपये रहा। वोल्टास ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 335 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का राजस्व 20.22 प्रतिशत घटकर 3,912.29 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,903.91 करोड़ रुपये था।

क्यों आई मुनाफे में गिरावट

टाटा समूह की कंपनी वोल्टास ने अपने आय विवरण में इस गिरावट के कारण बताए। वोल्टास ने कहा कि इस तिमाही में गर्मी देरी से आई,तापमान सामान्य से कम रहा और मानसून जल्दी आ गया, जिससे एयर कंडीशनर और अन्य कूलिंग उत्पादों की मांग में तेज गिरावट आई।

सोमवार को शेयर पर रहेगी नजर

तिमाही नतीजों के बाद जब सोमवार को शेयर बाजार खुलेगा तब वोल्टास के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी। वोल्टास के शेयर की बात करें तो शुक्रवार को 1303.70 रुपये पर बंद हुआ। यह एक दिन पहले के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ ठहरा। इसका ट्रेडिंग रेंज 1294 रुपये से 1321 रुपये के बीच रहा। सितंबर 2024 में शेयर 1,946.20 रुपये तक गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई था। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का लो 1,135.55 रुपये था। यह शेयर भाव फरवरी 2025 में था।

वोल्टास को लेकर नुवामा की राय

बीते जून महीने में ही ब्रोकरेज नुवामा ने वोल्टास को लेकर कई बातें कही थीं। ब्रोकरेज को तब वोल्टास के मुख्य रूम एयर कंडीशनर (आरएसी) व्यवसाय में आगे का माहौल चुनौतीपूर्ण लग रहा था। ब्रोकरेज ने कॉमर्शियल रेफ्रिजरेटर सेग्मेंट में सुस्त डिमांड और मार्जिन पर दबाव की भी इशारा किया था। ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस घटाते हुए 1190 रुपये कर दिया था। पहले टारगेट प्राइस 1250 रुपये था।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया