होम विदेश बीफ में मिलाकर परोस दिया जहरीला मशरूम, बहू से ऐसे तीन लोगों की कातिल बनी एरिन

बीफ में मिलाकर परोस दिया जहरीला मशरूम, बहू से ऐसे तीन लोगों की कातिल बनी एरिन

द्वारा

ऑस्ट्रेलियाई महिला एरिन, जिसे तीन लोगों की हत्या का दोषी ठहराया गया.

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न का लियोनगाथा शहर, जहां महिला ने घर पर खाने की मेज सजाई, पति साइमन के बुजुर्ग माता पिता डॉन और गेल पैटरसन को खाने पर बुलाया, साइन की मॉसी हीथर विल्किंसन और पति इयान भी मेहमान थे. बुलाया साइमन को भी गया था, मगर वह पहुंचा नहीं. खाने में बीफ परोसा गया, सबने खाया और घर चले गए. एक सप्ताह में डॉन गेल और हीथर के शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया. जब जांच कराई गई तो पता चला कि उन्होंने एरिन के हाथ का बना जो खाना खाया था उसमें अमाटॉक्सिन जहर था. वही जहर जो जहरीले मशरूम में होता है. कुछ ही दिन में तीनों की मौत हो गई. मामले की जांच हुई तो पता चला कि जहर एरिन ने ही मिलाया था. उसने ससुरालियों की जान लेने की साजिश रची थी. वह मारना पति साइमन को भी चाहती थी, मगर उसकी किस्मत शायद अच्छी थी.

यह कहानी है एरिन की जिसका पति साइमन से विवाद चल रहा था. दोनों अलग हो चुके थे और बच्चों के भरण पोषण के लिए मिलने वाले पैसों के लिए झगड़ रहे थे. इसी बीच एरिन के मन में कातिलाना खयाल आया और उसने ऐसी साजिश रच डाली जिसे सुनकर कोर्ट की ज्यूरी भी सहम गई. मामला कोर्ट में चला तो सामने ये भी आया कि एरिन ने पति को भी कई बार खाने में जहर मिलाकर मारने की कोशिश की. इस मामले में एरिन को दोषी ठहराया गया है, उसकी सजा पर फैसला होना अभी बाकी है.

एरिन ने झूठ बोलकर बुलाए थे ससुराली

एरिन पर जब मुकदमा चला तो सामने आया कि एरिन ने अपने मेहमानों से कहा था कि उसे कैंसर का पता चला है, उसे अपने बच्चों को यह खबर बताना है, इसके लिए वह सलाह चाहती थी. मगर असल में एरिन को कभी कैंसर था ही नहीं. कोर्ट में उस पर आरोप लगाया गया कि एरिन ने यह खबर सिर्फ ससुरालियों की जान लेने के लिए उन्हें दी थी और उन्हें बहला फुसलाकर बुलाया था. जब एरिन को लगा कि वह फंस गई है तो उसने दावा किया खाना में जहर नहीं था, हो सकता है कि फूड प्वाइजनिंग से तीनों की मौत हुई हो.

एक गलती से ऐसे खुली पोल

खाने में जहर था ये तो साबित हो चुका था, मगर एरिन ने जानबूझकर ऐसा किया था या गलती से हुआ था इस बात का खुलासा एरिन के झूठ से हुआ. दरअसल एरिन ने खाने से फूड प्वाइजनिंग होने का दावा किया था, मगर उसकी एक गलती ही उस पर भारी पड़ गई. दरअसल एरिन ने जो खाना बनाया था वो उसने घर के ही डस्टबिन में फेंक दिया था. जब पुलिस ने मामले की जांच की तो यह खाना कूड़ेदान में मिल गया. इसकी जांच में सामने आया कि खाने में डेथ कैप मशरूम मिले हुए थे.

एरिन ने फिर भी नहीं कबूला गुनाह

एरिन ने अपना गुनाह नहीं कबूला, ये साबित होने के बाद भी कि खाने में जहरीला मशरूम था वह यह कहती रही कि यह गलती से ही खाने में मिल गया था. उसने कहा कि मैंने शुरुआत में झूठ बोला था, क्योंकि मुझे लगा था कि हत्याओं का जिम्मेदार मुझे ही माना जाएगा, मगर यह सिर्फ एक हादसा था उसका इसमें कोई हाथ नहीं है. हालांकि जब जासूसों ने मामले की जांच की सामने आया कि खाने में जो डेथ कैप मशरूम मिले थे वह कुछ समय पहले एरिन के घर के आसपास देखे गए थे और वे वहां नहीं थे.

ज्यूरी ने माना दोषी

कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान 12 लोगों की ज्यूरी ने एरिन पैटरसन को दोषी पाया. इसके अलावा खाने से बचे बिल्किसंन की हत्या के प्रयास का भी उन पर दोष लगाया गया. 7 जुलाई को हुई इस सुनवाई में एरिन की ओर से बार बार कहा गया कि उसने ऐसा नहीं किया, मगर हत्या के साक्ष्य उसके खिलाफ थे. मामले में 25 अगस्त को एरिन की सजा पर सुनवाई होनी है.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया