होम देश Five pieces of a body were found at five places here but the head was missing Karnataka crime news यहां 5 जगहों पर मिले शव के पांच टुकड़े, पर सिर गायब; आंत से लेकर हथेली तक बरामद, India News in Hindi

Five pieces of a body were found at five places here but the head was missing Karnataka crime news यहां 5 जगहों पर मिले शव के पांच टुकड़े, पर सिर गायब; आंत से लेकर हथेली तक बरामद, India News in Hindi

द्वारा
Hindi NewsIndia NewsFive pieces of a body were found at five places here but the head was missing Karnataka crime news

पुलिस ने कहा है कि शुरुआत जांच से लग रहा है कि शव महिला का है, लेकिन बोन और टिश्यू एग्जामिनेशन के बाद ही पुष्टि हो सकेगी। पुलिस शहर और आसपास के गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल, शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Aug 2025 09:06 AM

कर्नाटक के तुमकुरु जिले में शव के पांच टुकड़े शहर के अलग-अलग ठिकानों पर मिलने से हड़कंप मच गया है। खास बात है कि शव का सिर गायब है। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शुरुआती जांच से संकेत मिल रहे हैं कि टुकड़े महिला के शव के हो सकते हैं, लेकिन अभी साफतौर पर कुछ नहीं कहा गया है। पुलिस शहर और आसपास के गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटा रही है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को चिंपागनहल्ली में एक कुत्ता मुंह में मानव हाथ को दबाकर झाड़ियों से बाहर आया। उसपर वहां मौजूद एक शख्स की नजर पड़ी। पहले तो वह कटा हुआ हाथ देखकर सकते में चला गया था। कुछ देर बाद जब उसने होश संभाला तो पुलिस को इस घटना की खबर की।

112 पर कॉल करने के बाद जांच शुरू की गई और पुलिस को 3 किलोमीटर के दायरे में शहर के 5 अलग-अलग ठिकानों पर मानव अंग मिले। इनमें दो हाथ, दो हथेलिया, एक मांस का टुकड़ा और आंतों के कुछ टुकड़े शामिल थे। ये सभी सड़ रहे थे। खास बात है कि अब तक पुलिस को शव का सिर नहीं मिला।

अखबार के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘शव के टुकड़े हाल ही में फेंके गए लग रहे हैं, लेकिन इनके सड़ने की शुरुआत हो चुकी है।’ बेंगलुरु की फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर हैं और सबूत जुटा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा है कि शुरुआत जांच से लग रहा है कि शव महिला का है, लेकिन बोन और टिश्यू एग्जामिनेशन के बाद पुष्टि हो सकेगी।

एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने बेंगलुरु, तुमकुरु, रामनगर और चिकबल्लापुर से गुमशुदा लोगों की जानकारी के लिए पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए अलर्ट कर दिया है।’

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया