होम राजनीति ‘मैंने भी वो प्रेस वार्ता देखी…’ राहुल गांधी के आरोपों पर चंद्रशेखर आजाद की पहली प्रतिक्रिया

‘मैंने भी वो प्रेस वार्ता देखी…’ राहुल गांधी के आरोपों पर चंद्रशेखर आजाद की पहली प्रतिक्रिया

द्वारा

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी का आरोप लगाने के मामले में नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने प्रतिक्रिया दी है. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संसद परिसर में पत्रकार से बात करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग को इन आरोपों का जवाब देना चाहिए. 

नगीना सांसद ने कहा कि अगर जनता किसी सरकार को पसंद नहीं कर रही है तो सत्ता परिवर्तन के लिए मतदान लोगों का हथियार है. यह अधिकार संविधान ने जनता को दिया है., हालांकि अब इस पर भी सवाल उठ रहे हैं.  मैंने भी वह प्रेस वार्ता देखी. एक ही व्यक्ति के कई कई जगह वोट है. पिता के नाम में दिक्कत है. ऐसे में लोगों का भरोसा बरकरार रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग को स्पष्ट जवाब देना चाहिए. लोकतंत्र का मतलब ही विश्वास है, लोगों की आस्था लोकतंत्र में बनाए रखने के लिए इसका फेयर जवाब देना चाहिए. 

धराली आपदा में आज सुबह से 80 लोगों को निकालकर मातली पहुंचाया, चिनूक और M-17 का हो रहा इस्तेमाल

राहुल ने जारी किया वीडियो

उधर, गुरुवार को प्रेस वार्ता के बाद शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को ‘संस्थागत चोरी’ करार देते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग गरीबों का मताधिकार छीनने के उद्देश्य से इस ‘चोरी’ को अंजाम देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ ‘खुलेआम सांठगांठ’ कर रहा है. गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी एक वीडियो में आरोप लगाया कि बिहार में एसआईआर इसलिए लाया गया क्योंकि निर्वाचन आयोग जानता है कि ‘हमने उनकी चोरी पकड़ ली है.’ 

उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग और BJP ‘मतों को चुराने’ के लिए ‘सांठगांठ’ कर रहे हैं. गांधी ने एक दिन पहले ही एक संवाददाता सम्मेलन में देश भर के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में ‘वोट चोरी’ मॉडल का इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया था. गांधी ने शुक्रवार को वीडियो जारी कर कांग्रेस द्वारा की गई जांच और 2024 के लोकसभा चुनाव संबंधी कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों के विश्लेषण के बारे में बताया. 

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया