होम देश Shashi Tharoor came in support of Rahul Gandhi on the allegations of vote theft that serious question eci ‘गंभीर सवाल है, EC कदम उठाए’; वोट चोरी के दावों पर राहुल गांधी के समर्थन में आए शशि थरूर, India News in Hindi

Shashi Tharoor came in support of Rahul Gandhi on the allegations of vote theft that serious question eci ‘गंभीर सवाल है, EC कदम उठाए’; वोट चोरी के दावों पर राहुल गांधी के समर्थन में आए शशि थरूर, India News in Hindi

द्वारा
Hindi NewsIndia NewsShashi Tharoor came in support of Rahul Gandhi on the allegations of vote theft that serious question eci

Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राहुल गांधी के वोट चोरी के दावों का समर्थन किया है। उन्होंने निर्वाचन आयोग को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक गंभीर सवाल है, आयोग को इसके लिए तत्काल कदम उठाना चाहिए।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Aug 2025 09:29 AM

Shashi Tharoor: कांग्रेस पार्टी के साथ अपनी अनबन के चलते सुर्खियां बटोरने वाले सांसद शशि थरूर ने राहुल गांधी के वोट चोरी संबंधी दावों का समर्थन किया है। उन्होंने शुक्रवार को राहुल के दावों को लेकर कहा कि यह एक गंभीर प्रश्न है, निर्वाचन आयोग को इसका समाधान करने के लिए तत्काल ही कोई कदम उठाना चाहिए। पिछले काफी समय में यह पहली बार है, जब शशि थरूर राहुल गांधी द्वारा उठाए गए किसी सवाल या दावे के समर्थन में आए हैं।

सोशल मीडिया साइट एक्स पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ी एक वीडियो रिपोस्ट करते हुए थरूर ने इसका समर्थन किया। थरूर ने लिखा, “यह गंभीर प्रश्न हैं, जिनका सभी दलों और सभी मतदाताओं के हित में गंभीरता से समाधान किया जाना चाहिए। हमारा लोकतंत्र इतना मूल्यवान है कि इसकी विश्वसनीयता को अक्षमता, लापरवाही या जानबूझकर छेड़छाड़ से नष्ट नहीं होने दिया जा सकता।”

केरल से कांग्रेस सांसद थरूर ने आगे कहा, “निर्वाचन आयोग को तत्काल कदम उठाना चाहिए और आयोग के प्रवक्ता को देश को इस बारे में सूचित करते रहना चाहिए।”

गौरतलब है कि कल इंडिया ब्लॉक की डिनर मीटिंग के दौरान राहुल गांधी ने अपने आवास पर वोट चोरी से जुड़ी एक प्रजेंटेशन दी थी। इससे पहले उन्होंने दावा किया था कि कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा में 1 लाख से ज्यादा वोटों की चोरी की गई है। उन्होंने चुनाव आयोग से सीधा सवाल करते हुए कहा कि वह भाजपा के साथ मिला हुआ नहीं है तो वह इस बात को साबित करे। राहुल ने महादेव पुरा सीट का हवाला देते हुए कहा कि हमारी तरफ से बार-बार वोटरों का इलेक्ट्रॉनिक डेटा मांगे जाने के बाद भी चुनाव आयोग उसे उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा है न ही हमें सीसीटीवी फुटेज दिए जा रहे हैं। इन बातों से स्पष्ट है कि दाल में कुछ काला जरूर है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया