होमबिज़नेसNestle India Ltd will trade ex bonus today check details here 1 पर 1 शेयर दे रही है चर्चित कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज, फोकस में स्टॉक, Business Hindi News
Bonus Share: दिग्गज एफएमसीजी कंपनी नेस्ले इंडिया लिमिटेड (Nestle India Ltd) के शेयर आज एक्स-बोनस ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी एक शेयर पर योग्य निवेशकों को एक शेयर बोनस देगी। बता दें, कंपनी ने पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है।
Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Aug 2025 08:42 AM
Bonus Share: दिग्गज एफएमसीजी कंपनी नेस्ले इंडिया लिमिटेड (Nestle India Ltd) के शेयर आज एक्स-बोनस ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी एक शेयर पर योग्य निवेशकों को एक शेयर बोनस देगी। बता दें, कंपनी ने पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है।
आज एक्स-बोनस ट्रेड करेगी कंपनी
नेस्ले इंडिया ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 8 अगस्त 2025 यानी आज की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। आज जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर रहेंगे उन्हें बोनस शेयर का फायदा होगा।
ये भी पढ़ें:10000% से अधिक का रिटर्न, अब 1 पर 8 शेयर बोनस दे रही है कंपनी
लगातार डिविडेंड देती आ रही है कंपनी
कंपनी के शेयर अभी बीते महीने ही एक्स-डिविडेंड ट्रेड किए थे। तब कंपनी ने एक शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2025 में यह दूसरी बार था जब कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड किए थे। इससे पहले कंपनी ने फरवरी में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। जिसके बाद निवेशकों को हर एक शेयर पर 14.25 रुपये का डिविडेंड मिला था।
गुरुवार को मार्केट के बंद होने के समय पर बीएसई में इस स्टॉक का भाव 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 2235.60 रुपये के लेवल पर था।
ये भी पढ़ें:₹10 से कम की कीमत वाले स्टॉक का 2 पर 1 शेयर बोनस देने का फैसला, रिकॉर्ड डेट तय
किसके पास कितना हिस्सा?
कंपनी में प्रमोटर की कुल हिस्सेदारी 62.76 प्रतिशत की थी। कंपनी में म्यूचुअल फंड्स के पास 3.86 प्रतिशत हिस्सा था। वहीं, अन्य घरेलू इंस्टीट्यूशंस के पास 7.32 प्रतिशत हिस्सा था। वहीं, विदेशी निवेशकों की कंपनी में हिस्सेदारी 10.29 प्रतिशत की थी। बता दें, नेस्ले इंडिया में रिटेल निवेशकों की कुल हिस्सेदारी 15.77 प्रतिशत है।
अप्रैल से जून के दौरान इस कंपनी का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 659 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 12 प्रतिशत घटा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
मगध संदेश समाचार डेस्क एक अनुभवी और समर्पित पत्रकारों की टीम द्वारा संचालित है, जो ग्रामीण भारत और वैश्विक घटनाओं की सटीक, विश्वसनीय और अर्थपूर्ण रिपोर्टिंग के लिए प्रतिबद्ध है। हम सत्यता, निष्पक्षता और समयबद्धता को पत्रकारिता की रीढ़ मानते हैं। हमारी टीम 24x7 सक्रिय रहकर यह सुनिश्चित करती है कि हर खबर न सिर्फ सही हो, बल्कि आपके लिए मायने रखती हो। मगध की मिट्टी से जुड़े मुद्दों से लेकर अंतरराष्ट्रीय हलचलों तक – मगध संदेश आपको पहुँचाता है भरोसेमंद समाचार और गहराई से की गई विश्लेषण।