होम झारखंड शहर की 10 दुकानों में छापेमारी, गंध मार रही ढ़ाई सौ किलो मिठाई की नष्ट

शहर की 10 दुकानों में छापेमारी, गंध मार रही ढ़ाई सौ किलो मिठाई की नष्ट

द्वारा

मिलावटी मिठाई को लेकर एसडीएम की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी गढ़वा. मिलावटी मिठाई और नकली खाद्य पदार्थों के खिलाफ प्रशासन का अभियान लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा. एसडीएम संजय कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों में 10 मिठाई दुकानों पर औचक छापेमारी की गयी. इस दौरान सड़ी-गली व बदबूदार मिठाइयां जब्त कर नष्ट की गयी. एसडीएम ने सभी दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में अगर इस प्रकार की मिलावटी या घटिया गुणवत्ता की मिठाई पायी गयी, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. नगर परिषद और फूड सेफ्टी ऑफिसर को भी इस विषय में अलग से अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. कृषि बाजार समिति परिसर में कार्रवाई के दौरानहां मझिआंव रोड स्थित एक जर्जर क्वार्टर से 15.5 क्विंटल मिठाई बरामद की गयी. ये मिठाइयां पैक बंद हालत में थीं, जिन्हें घटिया गुणवत्ता मानते हुए सील कर जांच लंबित रहने तक संरक्षित कर दिया गया है. पूछताछ में पता चला कि यह मिठाई मनीष प्लास्टिक नामक दुकान के प्रोपराइटर मनीष कुमार की है. जब पूछा गया कि ये मिठाई गार्ड क्वार्टर में छुपाकर क्यों रखी गयी है, तो न तो मनीष कुमार और न ही बाजार समिति के कर्मचारी इसका संतोषजनक उत्तर दे पाये. इस पर एसडीएम ने बाजार समिति को मनीष प्लास्टिक की दुकान आवंटन रद्द करने का निर्देश दिया. मझिआंव मोड़ और बस स्टैंड पर भी बड़ी कार्रवाई एसडीएम ने मझिआंव मोड़ और बस स्टैंड क्षेत्र की मिठाई दुकानों पर भी छापेमारी की, जिसमें करीब आधा दर्जन दुकानों में घटिया और मिलावटी मिठाई बरामद हुई. इस दौरान 70 किलो मिठाई मौके पर ही नष्ट कर दी गयी. जांच में यह भी सामने आया कि इन दुकानों में बिक रही अधिकतर नकली मिठाइयों की आपूर्ति परमपुरी प्लास्टिक नामक उसी दुकान से हो रही थी, जिस पर एक दिन पहले ही कार्रवाई की गयी थी. टैक्स चोरी की जांच शुरू गढ़वा में बड़ी मात्रा में मिठाई जब्ती के बाद मेदिनीनगर से जीएसटी विभाग के वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुं. उन्होंने इन मिठाई कारोबारियों के वर्षभर में करोड़ों रुपये के व्यापार और जीएसटी चोर की संभावना को देखते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है. जनस्वास्थ्य के साथ नहीं किया जायेगा समझौता: एसडीएम एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि जनस्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा. यदि कोई व्यक्ति या दुकान भविष्य में नकली या सड़ी-गली मिठाई बेचते पकड़ा गया, तो उनके विरुद्ध कड़ी प्रशासनिक और कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया