होमबिज़नेसAirtel promoters to sell 5 cr shares worth over 9000 crore rs in block deal detail here एयरटेल में 5 करोड़ शेयर बेचेंगे प्रमोटर्स, डिस्काउंट प्राइस पर होने वाली है डील, Business Hindi News
Airtel promoters to sell 5 cr shares worth over 9000 crore rs in block deal detail here एयरटेल में 5 करोड़ शेयर बेचेंगे प्रमोटर्स, डिस्काउंट प्राइस पर होने वाली है डील, Business Hindi News
एयरटेल के प्रमोटर 9310 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचने की तैयारी में हैं। इस शेयर बिक्री में 5 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल होंगे, जो कंपनी के कुल इक्विटी आधार का लगभग 0.8% है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 1,862 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Aug 2025 09:51 PM
Airtel Block deal: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी-भारती एयरटेल के प्रमोटर्स शुक्रवार को ब्लॉक डील के जरिए बड़ी हिस्सेदारी बेचेंगे। जानकारी के अनुसार एयरटेल के प्रमोटर 9310 करोड़ रुपये (1.06 अरब डॉलर) तक के शेयर बेचने की तैयारी में हैं। प्रस्तावित ट्रांजैक्शन प्रमोटर समूह की इकाई, इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट द्वारा किया जाएगा।
5 करोड़ इक्विटी शेयर
इस शेयर बिक्री में 5 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल होंगे, जो कंपनी के कुल इक्विटी आधार का लगभग 0.8% है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 1,862 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। वर्तमान शेयर की कीमत के मुकाबले यह डिस्काउंट प्राइस है। इस मूल्य निर्धारण के आधार पर कुल डील का साइज 9,310 करोड़ रुपये तक जा सकता है। इस डील के लिए जेफरीज इंडिया और जेपी मॉर्गन इंडिया को ज्वाइंट प्लेसमेंट एजेंट नियुक्त किया गया है। बता दें कि ब्लॉक डील रूट बड़े शेयरधारकों को शेयर की कीमत पर कोई खास असर डाले बिना एक ही ट्रांजैक्शन के जरिए सूचीबद्ध कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने की सुविधा देता है।
शेयर का परफॉर्मेंस
बता दें कि भारती एयरटेल का शेयर पिछले एक साल में टेलीकॉम में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले शेयरों में से एक रहा है। इस शेयर को टैरिफ बढ़ोतरी, प्रीमियम सेगमेंट में ग्राहकों की बढ़ती संख्या और प्रति यूजर औसत राजस्व (ARPU) में लगातार वृद्धि का समर्थन मिला है। वर्तमान में शेयर की कीमत 1924.35 रुपये है। यह शेयर गुरुवार को रेड जोन में बंद हुआ। हालांकि, शुक्रवार को ब्लॉक डील की खबर के बाद इस शेयर के परफॉर्मेंस पर निवेशकों की नजर रहेगी।
प्रमोटर्स की कितनी हिस्सेदारी
जून 2025 तक प्रमोटर और प्रमोटर समूह के पास भारती एयरटेल में लगभग 55.2% हिस्सेदारी थी। नियोजित बिक्री से उनकी हिस्सेदारी थोड़ी कम हो जाएगी लेकिन कंपनी पर उनकी पकड़ मजबूत बनी रहेगी।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
एयरटेल का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 43 प्रतिशत बढ़कर 5,947.9 करोड़ रुपये रहा है। यह वृद्धि भारत और अफ्रीकी कारोबार में मजबूती के कारण हुई है। कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 4,160 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था। जून तिमाही में आय 28.4 प्रतिशत बढ़कर 49,463 करोड़ रुपये हो गई, जबकि भारत से राजस्व 29 प्रतिशत बढ़कर 37,585 करोड़ रुपये हो गया।
मगध संदेश समाचार डेस्क एक अनुभवी और समर्पित पत्रकारों की टीम द्वारा संचालित है, जो ग्रामीण भारत और वैश्विक घटनाओं की सटीक, विश्वसनीय और अर्थपूर्ण रिपोर्टिंग के लिए प्रतिबद्ध है। हम सत्यता, निष्पक्षता और समयबद्धता को पत्रकारिता की रीढ़ मानते हैं। हमारी टीम 24x7 सक्रिय रहकर यह सुनिश्चित करती है कि हर खबर न सिर्फ सही हो, बल्कि आपके लिए मायने रखती हो। मगध की मिट्टी से जुड़े मुद्दों से लेकर अंतरराष्ट्रीय हलचलों तक – मगध संदेश आपको पहुँचाता है भरोसेमंद समाचार और गहराई से की गई विश्लेषण।