होम विदेश डोनाल्ड ट्रंप ने मांगा इंटेल के सीईओ लिप-बू टैन का इस्तीफा, देश के लिए बताया विवादित

डोनाल्ड ट्रंप ने मांगा इंटेल के सीईओ लिप-बू टैन का इस्तीफा, देश के लिए बताया विवादित

द्वारा

डोनाल्ड ट्रंप और लिप-बू टैन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय पूरी दुनियाभर में चर्चा का विषय बने हुए हैं. हालांकि चर्चा के पीछे के वजह उनके फैसले हैं. अब एक बार फिर उन्होंने दिग्गज व्यवसायी को निशाने पर लिया है. टैरिफ विवाद के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इंटेल के सीईओ लिप-बू टैन के हाथ धोकर पीछे पड़ गए हैं. उन्होंने टैन के तुरंत इस्तीफे की मांग की है. इसके साथ ही ट्रंप ने टैन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और टेन के इस विवाद की वजह चीन को बताया जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रंप ने पुराने बिजनेस पार्टनर को लेकर उन पर निशाना साधा है. ट्रंप के इस बयान के बाद इंटेल के शेयर में भी भारी गिरावट देखी गई है, जो कंपनी के लिए एक नई चुनौती बन गई है.

क्या है पूरा मामला?

रॉयटर्स ने अप्रैल महीने में बताया था कि इंटेल के सीईओ टैन ने सैकड़ों चीनी चिप कंपनियों में कम से कम 20 करोड़ डॉलर का निवेश किया है, जिनमें से कुछ चीनी सेना से जुड़ी थीं. इसी खुलासे के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को नए इंटेल सीईओ लिप-बू टैन के तत्काल इस्तीफे की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने उन्हें चीनी कंपनियों के साथ उनके संबंधों के कारण “बेहद विवादित” बताया है. ट्रंप की यह टिप्पणी रॉयटर्स रिपोर्ट करने के एक दिन बाद आई है.

टैन पर आरोप है कि उन्होंने यह इन्वेस्ट मार्च 2012 और दिसंबर 2024 के बीच किया है. रिपोर्ट के अनुसार, उनमें से कई कंपनियों का चीन की सेना और उन्नत मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्रों से संबंध माना जाता है. यही कारण है कि ट्रंप ने टेन को विवादित बताया है और उनके इस्तीफे की मांग की है.

शेयर पर पड़ने लगा असर

अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान और मीडिया रिपोर्ट के बाद इसका सीधा असर शेयर मार्केट पर पड़ने लगा है. ट्रंप के इस बयान के बाद इंटेल के शेयर में भी भारी गिरावट देखी गई है, जो कंपनी के लिए एक नई चुनौती बन गई है. बाजार बंद होते-होते शेयर करीब 3 प्रतिशत तक टूट गया.

कौन इंटेल के सीईओ?

इंटेल ने मार्च 2025 में मलेशिया में जन्मे अमेरिकी टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव लिप-बू टैन को अपना नया सीईओ बनाया था. इसके साथ ही वे वाल्डेन इंटरनेशनल के फाउंडर और चेयरमैन भी हैं. इंटेल में शामिल होने से पहले टैन ने 2009 से 2021 तक कैडेंस डिज़ाइन सिस्टम्स के सीईओ के तौर पर काम किया है. हेवलेट पैकार्ड एंटरप्राइज और श्नाइडर इलेक्ट्रिक सहित कई बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ टैन काम कर चुके हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया