होम राजनीति UP Panchayat Election 2026: यूपी पंचायत चुनाव 2026 के लिए रालोद का अहम फैसला, इन 6 लोगों को दी बड़ी जिम्मेदारी

UP Panchayat Election 2026: यूपी पंचायत चुनाव 2026 के लिए रालोद का अहम फैसला, इन 6 लोगों को दी बड़ी जिम्मेदारी

द्वारा

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2026 के लिए राष्ट्रीय लोकदल ने बड़ा फैसला लिया है. रालोद के इस फैसले की जानकारी रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने दी है. उन्होंने बताया कि  राष्ट्रीय लोक दल ने पंचायत चुनाव कमेटी का गठन किया है.

रालोद द्वारा गठित की गई कमेटी में कुलदीप उज्जवल को बतौर संयोजक जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा रोहित प्रताप, मोहम्मद जैद, विकास कादियान, संतोष सिंह और हवलदार यादव को बतौर सदस्य जिम्मा सौंपा गया है.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर रोहित ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल ने पंचायत चुनाव हेतु एक कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं. राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह का इस कमेटी को गठित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. कमेटी के सदस्यों को बधाई.

यूपी बना मीट निर्यात का बड़ा हब, इस वित्तीय वर्ष में हुई खासी बढ़ोतरी: रिपोर्ट

क्या है रालोद की रणनीति?

उन्होंने लिखा कि सभी साथियों को बधाई और शुभकामनाएं. हमें विश्वास है कि यह कमेटी पंचायत चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल की जीत सुनिश्चित करेगी और पार्टी की नीतियों को गांव-गांव तक पहुंचाएगी. चौधरी जयंत सिंह का आभार. चौधरी जयंत सिंह का हम आभारी हैं जिन्होंने इस कमेटी का गठन किया है. हमें उनकी नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शिता पर पूरा विश्वास है.

माना जा रहा है कि रालोद की यह कमेटी उन सीटों पर चर्चा करेगी जिन पर पार्टी चुनाव लड़ेगी. साथ ही इसी कमेटी को प्रत्याशियों के चयन में भी चर्चा करेगी.

राष्ट्रीय लोकदल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस कमेटी के संदर्भ में लिखा गया कि आगामी उत्तरप्रदेश पंचायत चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकदल द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है. निश्चित ही यह कमेटी आगामी पंचायत चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल का मजबूत प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करेगी और पंचायतों के सशक्तिकरण में पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. बता दें यूपी में वर्ष 2026 में पंचायत चुनाव हो सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया