होम छत्तीसगढ़ Brother kills sister who came to mayke for Rakshabandhan, takes out his anger over a small matter in CG छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन के लिए मायके आई बहन को भाई ने काट डाला, निकाला छोटी सी बात पर बड़ा गुस्सा, Chhattisgarh Hindi News

Brother kills sister who came to mayke for Rakshabandhan, takes out his anger over a small matter in CG छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन के लिए मायके आई बहन को भाई ने काट डाला, निकाला छोटी सी बात पर बड़ा गुस्सा, Chhattisgarh Hindi News

द्वारा

परिजनों से मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया और हत्या में इस्तेमाल की गई टांगी को बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

Sourabh Jain वार्ता, सरगुजा, छत्तीसगढ़Thu, 7 Aug 2025 04:41 PM

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक झकझोर कर रख देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक भाई ने रक्षाबंधन के लिए मायके आई अपनी बहन की सिर्फ इस वजह से हत्या कर दी, क्योंकि उसने भाई को देर रात मोबाइल चलाने से रोका था और फोन छीनकर अपने पास रख लिया था। जिसके बाद उसने टंगिया (एक तरह की कुल्हाड़ी) मारकर उसकी हत्या कर दी। सांस नली कटने और ज्यादा खून बहने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह वारदात लखनपुर थाना क्षेत्र की कुन्नी पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम लिपिंगी में बीते मंगलवार की देर रात एक बजे हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मुनेश्वरी (25 वर्ष) पिता बिंद्राराम मझवार अपने दो बच्चों के साथ राखी का त्योहार मनाने के लिए अपने मायके आई हुई थी। इसी दौरान रात का खाना खाने के बाद वह अपने दोनों बच्चों के साथ कमरे में जमीन पर सो रही थी, जबकि उसका बड़ा भाई जयप्रकाश मझवार (31 वर्ष) खाट पर बैठकर मोबाइल चला रहा था। मुनेश्वरी ने भाई को देर रात मोबाइल चलाने से मना किया और उसका मोबाइल अपने पास रख लिया। इसी बात को लेकर दोनों में जोरदार कहासुनी भी हुई।

इस घटना के थोड़ी देर बाद मुनेश्वरी सोने चली गई, जबकि गुस्साए जयप्रकाश ने घर में रखी टांगी से अपनी बहन के गले और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मुनेश्वरी की चीख सुनकर घरवालों की नींद खुल गई, लेकिन जब तक वे मुनेश्वरी के पास पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उधर वारदात को अंजाम देने के बाद जयप्रकाश घर से भाग निकला। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन स्मिथ मझवार ने कुन्नी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने परिजनों से मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी जयप्रकाश को हिरासत में ले लिया और हत्या में इस्तेमाल की गई टांगी को बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उधर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। फिलहाल, आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया