होम विदेश एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर ट्रंप का पुराना वीडियो वायरल, खुद उठाए थे सवाल अब घिरे

एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर ट्रंप का पुराना वीडियो वायरल, खुद उठाए थे सवाल अब घिरे

द्वारा

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो).

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों टैरिफ के ऐलान को लेकर खासे चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इसके पीछे का कारण उन्होंने भारत की रूस से खरीदारी को बताया है. अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से अब तक ट्रंप ने कई कार्यकारी आदेशों यानी एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए हैं. टैरिफ को लेकर भी हाल ही में उन्होंने एक कार्यकारी आदेश पर साइन किए थे. हालांकि इन सब के बीच उनका एक पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का जो पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वे एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं. इसके साथ ही इस तरह की प्रक्रिया को गलत बता रहे हैं. इसके साथ ही वीडियो में वे कार्यकारी आदेशों पर साइन करने करने को देश चलाने का तरीका नहीं मान रहे हैं.

एग्जीक्यूटिव आदेश पर साइन करना अपमान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन करने को कई बार गलत बता चुके हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने इसे गलत बताया उस समय वे वे अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं थे. इस समय जब वे टैरिफ को लेकर खासे चर्चा में हैं तो वे पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिनमें वे एग्जीक्यूटिव ऑर्डर की आलोचना करते नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियोज में ट्रंप कहते नजर आ रहे हैं कि कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करना हमारे देश को चलाने का तरीका नहीं है. किसी ने कभी किसी कार्यकारी आदेश के बारे में सुना ही नहीं था, फिर अचानक ओबामा, क्योंकि वह किसी को भी अपनी बात पर सहमत नहीं करा पाए, उन पर ऐसे साइन करने लगे जैसे वे मक्खन हों. हमारे पास एक ऐसा राष्ट्रपति है जो कार्यकारी आदेशों पर साइन करता है क्योंकि वह कुछ भी नहीं करवा सकता है.

ट्रंप वीडियो में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि वह आव्रजन और अन्य मुद्दों पर हस्ताक्षर करते हैं. मैं चाहता हूं कि ज़्यादा कार्यकारी आदेशों का इस्तेमाल न किया जाए, दोस्तों. कार्यकारी आदेश एक अपमान हैं. हमारे पास एक ऐसा राष्ट्रपति है जो नेतृत्व नहीं कर सकता है.

कई एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन कर चुके ट्रंप

राष्ट्रपति ट्रंप जिस एग्जीक्यूटिव ऑर्डर का कभी मजाक बनाया करते थे. आज उसी के जरिए दुनियाभर पर टैरिफ लगा रहे हैं. अपने कार्यकाल की शुरुआत से अब तक ट्रंप सैकड़ों कार्यकारी आदेशों पर साइन कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने टैरिफ को लेकर एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए थे.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया