पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर करेंगे अमेरिका का दौरा
अमेरिका की तरफ से जहां एक तरफ से पूरी दुनिया को टैरिफ वॉर झेलना पड़ रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ ट्रंप का पाकिस्तान के प्रति प्यार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर एक बार फिर अमेरिका जाने वाले हैं. दो महीने के भीतर उनका ये दूसरा अमेरिका दौरा है. इस बार मुनीर सेंटकॉम प्रमुख के विदाई समारोह में शामिल होंगे.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर अमेरिकी मध्य कमान (सेंटकॉम) के कमांडर जनरल माइकल ई. कुरिल्ला के विदाई समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं. यह कार्यक्रम फ्लोरिडा के टैम्पा में होगा, जहां सैटकॉम का हेड क्वार्टर है.
पिछले दो महीनों में जनरल मुनीर की यह दूसरी अमेरिका यात्रा है, जो दोनों देशों के बीच चल रहे सैन्य और रणनीतिक संबंधों की ओर इशारा करती है.
क्यों है ये मुनीर का ये अमेरिका दौरा खास?
पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर का ये अमेरिका दौरा कई मायनों में खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त टैरिफ का ऐलान किया है. इसके साथ ही पाकिस्तान में तेल भंडार केंद्र बनाने की बात भी कही है. यही कारण है कि ऐसे समय में मुनीर के इस दौरे पर हर किसी की नजर रहने वाली है.
जून में ट्रंप के साथ मुनीर ने किया था लंच
पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर इससे पहले जून में अमेरिका पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष और उसे रूकवाने के लिए ट्रंप को धन्यवाद दिया था. इस दौरान मुनीर ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ दो घंटे से ज्यादा बातचीत की थी. इसके अलावा एक साथ लंच भी किया था. यह पहली बार था जब इस बैठक के दौरान कोई भी वरिष्ठ पाकिस्तानी नागरिक अधिकारी मौजूद नहीं था.
एक दूसरे की जमकर की थी तारीफ
राष्ट्रपति ट्रंप मुनीर से मुलाकात के बाद कहा था “मैं उन्हें यहाँ इसलिए बुला रहा था क्योंकि मैं उन्हें युद्ध में न पड़ने और उसे समाप्त न करने के लिए धन्यवाद देना चाहता था.” इसके जवाब में, जनरल मुनीर ने कथित तौर पर कहा कि ट्रंप को दो दक्षिण एशियाई पड़ोसियों के बीच “परमाणु युद्ध को टालने” के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित होने के योग्य हैं.